केरल में लगातार हो रही बारिश की वजह से वहां पर तबाही का मजर हो गया है। बता दें कि केरल की मदद के लिए जहां पूरा देश मदद कर रहा है वहां पर अन्य देशों के लोग भी केरल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड और Cricket जगत की हस्तियों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है
केरल में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए सरकार के अलावा बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां भी मदद करने के लिए आगे आई है और साथ ही लोगों से यह अनुरोध भी किया है कि वह अपनी केरल में लोगों की मदद करें।
वहीं Cricket जगत की कई दिग्गजों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। भारत के दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ-साथ दूसरे देश के क्रिकेटरों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है।
Cricketer शाहिद अफरीदी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की
पाकिस्तान के दिग्गज Cricketer शाहिद अफरीदी ने भी केरल बाढ़ से मची तबाही के प्रति अपना शोक व्यक्त किया है। केरल बाढ़ में देश और विदेश के सभी लोग अपनी पूरी मदद देने की पूरी कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं शाहिद अफरीदी ने भी बाढ़ पीडि़तों की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया।
बता दें कि पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपने फाउंडेशन से बाढ़ पीडि़तों की मदद करेंगे। अफरीदी के फाउंडेशन का नाम होपनॉट आउट हैं। जो इन केरल त्रासदी से पीडि़त लोगों की आर्थिक ही नहीं बल्कि सभी तरह की मदद करेगा।
Deeply saddened by the devastating floods in #Kerala #India. The @SAFoundationN shares your pain & stands with our brothers and sister in need. May Allah ease your sufferings & you find quick relief. #KeralaFloods #SAF #HopeNotOut for Humanity.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 20, 2018
बता दें कि Cricketer शाहिद अफरीदी फिलहाल चोट की वजह से कैरिबियाई प्रीमियम लीग में नहीं खेल पाए थे। जबकि इन्होंने इंटरनेशनल के सभी फॉर्मेट्स को अलविदा पहले ही कह चूका था।
भारतीय लोगों ने भी Cricketer शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट की प्रशंसा की है
https://twitter.com/iAnikaKapoor/status/1031474789922140160
Still,we thank you for your kind gesture
— akshay (@laid_back999) August 20, 2018
Lala, your warm wishes and words of compassion are very much appreciated. Khuda mehar kareiN
— jaskaran singh (@petersindia) August 20, 2018
https://twitter.com/kavitweetzzz/status/1031475228080107520
Thank you. Humanity first! 🇮🇳🇵🇰
— Red Wish 👓 🇵🇰 (@RedWishDotCom) August 20, 2018