शाहरुख से लेकर नीता अंबानी तक IPL में ऐसे ही नहीं बहाते हैं करोड़ों रूपए, यहां से होती है कमाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख से लेकर नीता अंबानी तक IPL में ऐसे ही नहीं बहाते हैं करोड़ों रूपए, यहां से होती है कमाई

क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू होगा। आईपीएल का पहला मैच

क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू होगा। आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में खेला जाएगा। आईपीएल क्रिकेट खेल की ऐसी सीरीज है जिसमें पानी की तरह पैसा बहता है। आईपीएल में खेल के साथ ग्लैमलर भी मैदान पर दिखाई देता है।

e5b97 15528288835621 800

आईपीएल में खिलाडिय़ों को खरीदने से लेकर टीम के प्रचार तक और आईपीएल की ओपनिंग से लेकर क्लोजिंग तक करोड़ों-अरबों रूपए उड़ाए जाते हैं। आईपीएल के हर मैच की हार-जीत पर सिनेमा से लेकर बिजनेस की दुनिया के दिग्गज गणित लगाते हुए नजर आते हैं। लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि शाहरुख खान से लेकर नीता अंबानी तक सारे ही अपनी टीमों पर पानी की तरह पैसा क्यों बहाते हैं।

31782 15469445571773 800 1

जितने स्पॉन्सर्स होते हैं उतनी ही कमाई होती है

आईपीएल में जब खिलाडिय़ों की नीलामी होती है तो उस समय टीम के मालिक उनपर करोड़ों की बोली लगाते हैं। इतना ही नहीं टीम के मालिक अपने खिलाडिय़ों के ठहरने से लेकर उनके सारे आने-जाने और स्टाफ का पूरा खर्चा उठाते हैं। ऐसे में यह सवाल तो हम सब के मन में आता है कि उनकी कमाई या इस खर्चे की भरपाई कौन करता है और कैसे होती है।

ipl1

बता दें कि आईपीएल की किसी टीम की कमाई का सबसे ज्यादा हिस्सा स्पॉन्सर्स से आता है। टीम के खिलाडिय़ों की जर्सी, क्रिकेट किट, जूते इन सारी चीजों का पैसा स्पॉन्सर्स देते हैं। टीम के मालिक से यह स्पॉन्सर्स संपर्क में रहते हैं और वह उन्हें पैसे देते हैं ताकि जो जर्सी और टोपी खिलाड़ी पहनते हैं उनपर उनकी कंपनी का लोगो दिखाई दे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम की 30 प्रतिशत कमाई इन्हीं स्पॉन्सर्स से आती है।

मीडिया राइट्स और बीसीसीआई

आईपीएल टीम फिल्मों की तर्ज पर मीडिया राइट्स के जरिए कमाई करती हैं। बीसीसीआई चैनल्स को आईपीएल की ब्रॉडकास्टिंग के मीडिया राइट्स को बेचता है। इससे जो भी कमाई होती है उसका सबसे बड़ा हिस्सा टीम के मालिकों के पास एक एग्रीमेंट के तहत जाता है।

ipl3

टीमों की रैंकिंग के हिसाब से बीसीसीआई उन्हें प्रॉफिट शेयर करती है। जो टीमें फाइनल में पहुंचती हैं उन्हें सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं। खबरों के अनुसार हर टीम को मिलने वाली कमाई का 60 फीसदी हिस्सा इसी से मिलता है। बता दें कि आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स सोनी और ऑनलाइन ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार के पास हैं।

कमाई होती है टिकट की बिक्री से

टीमों की कमाई टिकट की बिक्री पर भी निर्भर होती है। मैदान पर जितने फैन्स आएंगे उतनी ही कमाई होगी। टीम फ्रेंचाइजी इस कमाई का कुछ हिस्सा स्टेट एसोसिएशन को भी देती है। मैच की टिकट की कमाई शहर और स्टेडियम की क्षमता पर भी देखी जाती है।

ipl2

कमाई बढ़ती है सेलिब्रिटीज की वजह से

टीम में जितने बड़ खिलाड़ी होते हैं उतनी ही कमाई ज्यादा होती है। असल में तो सारी बात ब्रांड वैल्यू पर ही होती है। इस बात को आप ऐसे समझ सकते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली जैसे प्लेयर्स जिस टीम में होंगे। उस टीम को सॉपन्सर्स और इनवेस्टर ज्यादा मिलते हैं।

ipl5

मैदान से लेकर पवेलियन में भी ब्रांड वैल्यू का बहुत असर पड़ता है। यानी अगर शाहरुखान, प्रीति जिंटा, रणवीर सिंह जैसे सेलिब्रिटी मैच देखने आते हैं तो टीवी से लेकर स्टेडियम तक दर्शक भी ज्यादा मिलते हैं।

ज्यादा वास्ता नहीं है प्राइज मनी से

आईपीएल की प्राइज मनी की बात करें तो वह 34 करोड़ रूपए है। अगर आप सह समझते हैं कि टीम के मालिक उस प्राइज मनी के बारे में सोचते हैं तो आप बिल्कुल ही गलत हैं।

ipl4

क्योंकि टीम मालिक से दुगिनी किमत में खिलाड़ी को खरीदने में ही लगा देते हैं। प्राइज मनी को भी टीम की इनकम में ही जोड़ा जाता है। जो टीम हारती या जीती है यह रकम उसके खिलाडिय़ों को इन्सेंटिव के तौर पर मिलती है।

Chennai Super Kings players celebrate with the IPL 2018 trophy after winning the final match against Sunrisers Hyderabad in Mumbai on Sunday. CSK defeated SRH by eight wickets to lift the trophy

बैन के बाद करना चाहते थे श्रीसंत आत्महत्या, इस तरह पत्नी भुवनेश्वरी ने किया मुश्किलों का डटकर सामना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।