एसजीएम में पांच साल के एफटीपी पर होगा फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एसजीएम में पांच साल के एफटीपी पर होगा फैसला

NULL

नई दिल्ली : बीसीसीआई की विशेष आम सभा (एसजीएम) यहां एक दिसंबर को होगी जिसमें भारतीय टीम के लिये 2019 से 2023 तक भविष्य के दौरा कार्यक्रम सहित तीन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। भारत के 2019 के शुरू में न्यूजीलैंड दौरे पर जाने की संभावना है और यह देखना दिलचस्प होगा कि इन पांच साल के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज रखी जाती है या नहीं।

प्रशासकों की समिति (सीओए) के निर्देश पर कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने एसजीएम बुलायी है जिसमें राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) की बहाली और पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स केरल के मुआवजे के दावे पर भी चर्चा की जाएगी। खन्ना ने कहा कि हमने सभी मान्यता प्राप्त इकाईयों के पदाधिकारियों की उपलब्धता पता करने के बाद एक दिसंबर को एसजीएम करने का फैसला किया। इसके बाद मैंने कार्यवाहक सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

एसजीएम वह मंच होगा जिसमें कोच्चि टस्कर्स केरल के 850 करोड़ रूपये के मुआवजे के दावे पर चर्चा होगी। आईपीएल संचालन परिषद ने कुछ दिन पहले इस मसले पर चर्चा की थी और उसका मानना था कि दंड का भुगतान किये बिना इससे बाहर निकलना संभव नहीं होगा। कोच्चि फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई ने अनुबंध का उल्लंघन करने पर बर्खास्त कर दिया था लेकिन पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहोटी की अगुवाई वाले न्यायाधिकरण ने बर्खास्तगी को गैरकानूनी करार देकर फ्रेंचाइजी के पक्ष में फैसला सुनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।