मुख्य चयनकर्ता ने दिया बयान-2019 का वर्ल्डकप नहीं खेल पाएंगे MS Dhoni - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्य चयनकर्ता ने दिया बयान-2019 का वर्ल्डकप नहीं खेल पाएंगे MS Dhoni

एशिया कप 2018 का खिताब तो भारतीय टीम ने जीता है लेकिन इस सीरीज के बाद भारतीय टीम

एशिया कप 2018 का खिताब तो भारतीय टीम ने जीता है लेकिन इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर MS Dhoni के कैरियर पर लटक चुकी हैं खतरे की घंटी।

28 09 2018 29cu 18475745 73743292

बता दें कि एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट में धोनी ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इस मामले में बात करते हुए भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने धोनी को लेकर दे दिया है एक बड़ा बयान।

 MS Dhoni को लेकर यह दिया एमएसके प्रसाद ने बयान

24 12 2017 dhoni msk prasad wicket keeping wc 2019

भारतीय टीम के चयनकर्ता प्रसाद ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में धोनी की फॉर्म को लेकर कहा, ” MS Dhoni को मध्यक्रम कि जिम्मेदारी उठाते हुए रन बनाने होंगे। हमारे मध्यक्रम के लिए ये टूर्नामेंट एक रियलिटी चेक था, जिसमें अभी भी कई खामियां हैं। वहीं, ऋषभ पंत अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन धोनी की विकेटकीपिंग का कोई जवाब नहीं है। धोनी ने विकेटकीपिंग तो जबरदस्त की, लेकिन बल्ले से उनको रन बनाने की जरुरत है।”

MSD6

 MS Dhoni को अपनी बल्लेबाजी में सुधार लाना होगा

MS Dhoni 1503033219

इसके आगे प्रसाद ने कहा कि MS Dhoni को वनडे में बतौर बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत केलिए भी कहा है। बता दें कि धोनी ने एशिया कप के चार मैचों में 77 रन बनाए हैं। खबरों के अनुसार तो धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी को टीम से बाहर भी कर सकते हैं।

MS Dhoni 1503034182

एमएसके प्रसाद ने कहा कि भारत ने एशिया कप 2018 में रोहित शर्मा की अगुआई में खिताब जीता है। अगले साल विश्व कप होना है और ऐसे में ये खिताब जीतना और भी खास है।

2017 8image 18 31 005215631f ll

सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस टूर्नामेंट के जरिए मध्यक्रम की बल्लेबाजी की कई खामियां सामने आई हैं जो चिंता की बात है। वहीं ऋषभ पंत अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन धोनी की विकेटकीपिंग का तो कोई जबाव नहीं है पर उन्हें बल्ले से भी रन बनाने की जरूरत है।

Rishabh Pant MS Dhoni 1498289814

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।