तीन दिन के अंदर विश्व कप में दूसरा उलटफेर, South Africa को फिर से नीदरलैंड ने दी पठकनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तीन दिन के अंदर विश्व कप में दूसरा उलटफेर, South Africa को फिर से नीदरलैंड ने दी पठकनी

नीदरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका एक बार फिर से पस्त दिखी। पिछले साल जब दोनों के बीच टी20  विश्व कप में मुकाबला खेला गया था, तब यही नीदरलैंड थी जिसने साउथ अफ्रीका को हराया था। आज एक बार फिर से इतिहास दोहराया है। धर्मशाला के स्टेडियम में खेले गए आज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड ने 38 रन से हरा दिया।

369274आज अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और नीदरलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इसके बाद बारिश ने खलल डाला और मुकाबले को 43 ओवर का कर दिया गया, जिसके बाद नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बना दिए 245 रन और साउथ अफ्रीका को 246 का लक्ष्य दिया। इसके बाद अफ्रीका की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।

369289वहीं अब नीदरलैंड का अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 21 तारीख को खेला जाना है, जहां यह टीम एक बार फिर से जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। वहीं श्रीलंका पर भी दबाव होगा कि वो अपनी जीत का आगाज करे। तो अब देखने वाली बात होगी कि अगले मुकाबले कौन मारता है बाजी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।