T20 World Cup 2024 में स्कॉटलैंड की नज़रें सुपर-8 पर
Girl in a jacket

T20 World Cup 2024 में स्कॉटलैंड की नज़रें सुपर-8 पर

T20 World Cup 2024 में अब हर टीम की नजर सिर्फ सुपर 8 में अपनी जगह पक्की करने पर लगी हुई हैं। Group A से जहां भारत और USA की टीम, ग्रुप C से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज क्वालीफाई कर चुकी हैं वहीं ग्रुप B और ग्रुप D में अभी भी एक आखिरी जगह बाकी है। जिसके लिए आज ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया का सामना स्कॉटलैंड से होने वाला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप B से क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई हैं वहीं स्कॉटलैंड की टीम भी 5 अंक के साथ सुपर 8 में पहुंचने के लिए प्रबल दावेदार है।

HIGHLIGHTS

  • T20 World Cup 2024 में अब हर टीम की नजर सिर्फ सुपर 8 पर
  • Group A से जहां भारत और USA की टीम क्वालीफाई
  • ग्रुप C से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज क्वालीफाई कर चुकी हैं
  • ग्रुप B और ग्रुप D में अभी भी एक आखिरी जगह बाकी
  • आज ऑस्ट्रेलिया के सामने स्कॉटलैंड
  • स्कॉटलैंड के पास इतिहास रचने का मौका 

49mqoaoo team australia
लेकिन 2 दिन पहले इंग्लैंड की ओमान पर जीत ने स्कॉटलैंड की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। टीम को अपने आखिरी मैच में हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा नही तो यह टीम सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो सकती है।
अगर दोनो टीम के हेड 2 हेड मुकाबलों की बात करें तो टी20 क्रिकेट में आज तक यह दोनों टीम कभी भी नहीं भिड़ी हैं।

क्या रहेगा पिच और मौसम का मिजाज

यह मुकाबला डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया में खेला जाएगा। इस पिच पर अब तक कुल 35 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें 15 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है जबकि 20 मुकाबलों में रन चेस करने वाली टीम को जीत मिली है। इस पिच पर इस वर्ल्ड कप का यह पहला मैच है। लेकिन पुराने मुकाबलों को देखें यहां पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। यहां टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना पसंद करती है। मैच में हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना भी रहेगी।

382498

अब बात करते हैं दोनो टीम के प्लेइंग 11 कि
तो ऑस्ट्रेलिया टीम अपने पुराने सेम प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। जहां टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड रहेंगे वहीं नंबर 2 पर कप्तान मिचेल मार्श खेलते नजर आ सकते हैं। इसके बाद मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जंपा, और जोश हेजलवुड

इस मैच में मिचेल स्टार्क की वापसी हो सकती है को पिछले मैच में चोट के कारण नहीं खेले थे। अगर स्टार्क वापसी करते हैं तो देखना रोचक होगा की टीम से किसका पत्ता कटता है।

अब बात करते हैं स्कॉटलैंड टीम की जॉर्ज मनसी, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैक्मुलन, रिची बेरिंगटन, मैथ्यू क्रॉस, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रेव्स, मार्क वॉट, क्रिस सोल, सफ्यान शरीफ़, और ब्रैड व्हील

अब बात करते हैं आज की हमारी फैंटसी 11 की
मैथ्यू क्रॉस, ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, जॉर्ज मनसी, ब्रैंडन मैक्मुलन, माइकल जोन्स, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा, पैट कमिंस, ब्रैड व्हील, नाथन एलिस

इस टीम के कप्तान होंगे मार्कस स्टोइनिस जबकि वाईस कैप्टेन ट्रेविस हेड
अगर आप भी fantasy खेलना पसंद करते हैं तो आप इस टीम को बनाकर ढेरों इनाम जीत सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।