सौराष्ट्र आसान जीत से फाइनल में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सौराष्ट्र आसान जीत से फाइनल में

NULL

नई दिल्ली : रविंद्र जडेजा की अगुवाई में निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान और बायें हाथ के स्पिनर धर्मेंद्रसिंह जडेजा की शानदार गेंदबाजी से सौराष्ट्र ने आज यहां दूसरे सेमीफाइनल में आंध्र को आसानी से 59 रन से हराकर विजय हजारे ट्राफी के फाइनल में प्रवेश किया। यह दूसरा अवसर है जबकि सौराष्ट्र सीमित ओवरों के इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। इस बार फाइनल में उसका मुकाबला 27 फरवरी को फिरोजशाह कोटला में ही दो बार के चैंपियन कर्नाटक से होगा। सौराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 49.1 ओवर में 255 रन पर आउट हो गयी लेकिन आंध्र के लिये यह स्कोर भी बड़ा साबित हुआ और उसकी टीम 45.3 ओवर में 196 रन पर ढेर हो गयी।

सौराष्ट्र के लिये धर्मेन्द्रसिंह जडेजा ने 40 रन देकर चार और शौर्य सनानडिया ने 40 रन देकर दो विकेट लिये। सौराष्ट्र की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने कप्तान चेतेश्वर पुजारा (17) और सलामी बल्लेबाज समर्थ व्यास (46) सहित चोटी के चार विकेट 69 रन पर गंवा दिये। मैच में केवल बल्लेबाज के रूप में वापसी करने वाले जडेजा (56) और वासवदा (58) ने यहीं से 5वें विकेट के लिये 113 रन जोड़कर टीम को शुरूआती झटकों से उबारा। दोनों के एक रन के अंदर लगातार ओवर में आउट होने के बाद प्रेरक मांकड़ ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाये जिससे सौराष्ट्र की टीम 250 रन के पार पहुंचने में सफल रही।

आंध्र की तरफ से कार्तिक रमन ने 69 रन देकर चार तथा डी शिवा कुमार और बी अयप्पा ने दो-दो विकेट लिये। आंध्र का शीर्ष क्रम भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और 23वें ओवर में उसका स्कोर भी चार विकेट पर 91 रन हो गया। सुमनाथ (42) और रवि तेजा (42) ने स्थिति संभालने की कोशिश की लेकिन इन दोनों के बीच 59 रन की साझेदारी टूटने के साथ ही आंध्र की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।