कप्तान सरफराज अहमद जब MS Dhoni बनने के चक्कर में हो गए बुरी तरह से फेल, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कप्तान सरफराज अहमद जब MS Dhoni बनने के चक्कर में हो गए बुरी तरह से फेल, वीडियो वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni ने अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर कप्तानी करते हुए अपने कैरियर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni ने अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर कप्तानी करते हुए अपने कैरियर का 200वां वनडे मैच खेला था।

MS Dhoni dismissal

हालांकि धोनी ने कप्तानी छोडऩे के बाद आधिकारिक तौर पर तो नहीं लेकिन विराट कोहली या रोहित शर्मा को सलाह देकर भारतीय टीम में धोनी लंबे समय से कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।

मैदान में कप्तान की भूमिका में नजर आ जाते हैं MS Dhoni

Screenshot 11 5

अक्सर हम सबने देखा है कि मैदान में रहते हुए अचानक से मैच में MS Dhoni कई बदलाव करवा देते हैं और फिर उसके बाद भारत को विकेट मिल जाता है।

Screenshot 12 4

एशिया कप 2018 के मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफारज अहमद ने भी धोनी का यह अंदाज अपनाने की कोशिश की लेकिन वह बुरी तरह से फेल हो गए।

सरफारज अहमद ने की MS Dhoni की नकल

259474 sarfaraz dhoni

इस बात का उदाहरण आपको बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप मैच में देखने को मिला है।MS Dhoni ने उस मैच में कप्तान रोहित शर्मा से फील्डिंग में कुछ बदलाव लाने के लिए कहा था और फिर भारत को शाकिब-अल-हसन का विकेट मिल गया था। वहीं बुधवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मैच खेला गया जिसमें कप्तान सरफारज अहमद ने भी ऐसा ही करने की कोशिश की लेकिन परिणाम ठीक उल्टा निकला।

755iha5 sarfraz

रविंद्र जडेजा भारत और बांग्लादेश केमैच में गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी गेंद पर पहले दो लगातार बाउंद्री लग चुकी थीं। MS Dhoni ने रोहित शर्मा से शिखर धवन को स्लिप से हटाकर लेग स्क्वायर में तैनात करने के लिए कहा। इस बदलाव का ईनाम भारत को शाकिब अल हसन के विकेट के तौर पर मिला। शाकिब ने जेडजा की गेंद को खेलते हुए सीधा धवन के हाथों में कैच पकड़ा दिया।

https://twitter.com/LOLendraSingh/status/1043420025443344384

फेल हो गया सरफारज का प्लान

19SarfrazAhmed

बुधवार को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में सरफराज अहमद ने भी ठीक यही करने की कोशिश की। उन्होंने हसन अली की गेंदबाजी के दौरान स्लिप फील्डर की जगह में बदलाव किया। इसके कुछ ही देर बाद गेंद बल्लेबाज के किनारे से टकराकर बाउंड्री के बाहर चली गई।

एशिया कप 2018 के सभी मैचों के दौरान कप्तान सरफराज अहमद के फैसलों पर सवाल उठते रहे हैं। बतौर कप्तान वह पाकिस्तान टीम से अच्छा प्रदर्शन करवाने में असफल रहे। सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान की हार के बाद बांग्लादेश भारत के खिलाफ शुक्रवार को एशिया कप 2018 का फाइनल खेलेगा।

Screenshot 13 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।