बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। आज यानी शनिवार को खेल का चौथा दिन जारी है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी 462 रन का स्कोर खड़ा किया। इस तरह भारतीय टीम को 106 रन की बढ़त मिली। टीम इंडिया ने इस मैच में दूसरी सबसे बड़ी लीड को कवर किया। हालांकि, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने सिर्फ 107 रन का ही लक्ष्य दे पाई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी 462 रन के स्कोर पर सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम ने टीम न्यूजीलैंड के सामने 107 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 46 पर ऑलआउट होने के बाद जबरदस्त वापसी की थी, लेकिन चौथे दिन टी ब्रेक बाद के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे वह टिक नहीं पाए। इस तरह वह सिर्फ 106 रन की ही बढ़त ले पाई।
भारत की तरफ से सरफ़राज़ खान से सबसे ज्यादा 150 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत दुर्भाग्यवश: 99 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों के ही आउट आउट होते ही भारतीय टीम के बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। भारत की ओर से इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 15 जबकि 12 रन केएल राहुल ने बनाए। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को आधे दिन तक मैच में विकेट के लिए तरसना पड़ा लेकिन नई गेंद के आते ही एक बार फिर मैच में कीवी गेंदबाज हावी हो गए। भारत ने केवल 54 रन के भीतर आखिरी 7 विकेट खो दिए। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी और विलियम ओ रूरकी ने 3-3 विकेट झटके वहीं एजाज़ पटेल ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा टिम सउदी और ग्लेन फिलिप्स को 1-1 विकेट मिला।
स्टंप्स के समय केवल 4 गेंदों का खेल हुआ और न्यूजीलैंड का खाता खुलना अभी बाकी है। मैच में बारिश का खलल भी दो बार देखने को मिला। वहीं खराब रौशनी की वजह से जब शाम को मैच रोका गया तो कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी थोड़े गरम मिजाज में नज़र आये।