संजू सैमसन का शतक, सूर्यकुमार और यानसेन के बीच हुई बहस ने टी20 मैच को बनाया हाईवोल्टेज ड्रामा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संजू सैमसन का शतक, सूर्यकुमार और यानसेन के बीच हुई बहस ने टी20 मैच को बनाया हाईवोल्टेज ड्रामा

संजू सैमसन के शतक और सूर्यकुमार की गर्मागर्मी से टी20 मैच में बढ़ा रोमांच

भारत और साउथ अफ्रीका के बिच टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और पहले मुकाबले में भारतीय टीम की शानदार शुरुआत रही पहले ही मुकाबले में संजू सेमसन के बल्ले से शानदार शतक आया और उन्होंने अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मार्को यानसेन से उनकी थोड़ी अनबन होते दिखाई दिया जिसमें बाद में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव उनका साथ देते हुए गुस्से में दिखाई दिए भारत ने डरबन में खेले गए पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चार मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का अगला मैच 10 नवंबर को गकेबरहा में खेला जाएगा।

पहले टी20 में ही लाइव मुकाबले के दौरान मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब कप्तान सूर्यकुमार यादव संजू सैमसन के बचाव में दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन से भिड़ गए। इसका वीडियो भी सामने आया है।दरअसल, मैच के दौरान यानसेन सैमसन के बार बार पिच पर आने की हरकत से खफा थे। उन्होंने सैमसन के सामने असहमति जताई थी और इसके बाद सूर्यकुमार गुस्से में दिखाई पड़े। सूर्यकुमार के रहते सैमसन भी उस बहस में कूद पड़े। बाद में अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।

2YA5REN scaled

यह घटना साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान 15वें ओवर में घटी थी। यानसेन गेंद को पकड़ने के लिए सैमसन के बीच पिच पर आने से नाखुश थे और उन्होंने सैमसन से इसकी शिकायत की। इसके बाद सूर्यकुमार ने भी शिकायत की कि सैमसन भी इस बात से खुश नहीं हैं कि यानसेन रन लेने के दौरान सैमसन के रास्ते में आ जा रहे और उन्हें बॉल कलेक्ट नहीं करने दे रहे। सूर्यकुमार और यानसेन के बीच बहस बढ़ता देख नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े गेराल्ड कोएत्जी और अंपायर बीच बचाव के लिए आए। इसके बाद सूर्यकुमार कोएत्जी से भी बहस करते दिखे। सूर्यकुमार फिर अंपायर लुबाबलो गकुमा और स्टीफन हैरिस को भी मामला समझाते दिखे।

सूर्यकुमार वैसे पिच पर हमेशा कूल नजर आते हैं। हालांकि, उन्हें पहली बार इस तरह गुस्सा होते हुए देखा गया। मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने संजू सैमसन की 107 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 17.5 ओवर में 141 रन ही बना सकी। अब टीम इंडिया की नजर दूसरा टी20 जीतकर अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।