Sania Mirza ने बेटे इजान की ये प्यारी तस्वीर की शेयर, बॉलीवुड हस्तियों का आया कुछ ऐसा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sania Mirza ने बेटे इजान की ये प्यारी तस्वीर की शेयर, बॉलीवुड हस्तियों का आया कुछ ऐसा रिएक्शन

भारतीय स्टार टेनिस प्लेयर Sania Mirza ने कुछ दिन पहले बेटे को जन्म दिया है। जैसे ही सानिया

भारतीय स्टार टेनिस प्लेयर Sania Mirza ने कुछ दिन पहले बेटे को जन्म दिया है। जैसे ही सानिया ने बेटे को जन्म दिया उसके बाद से बॉलीवुड से उनको बधाईयों का तांता लग गया था।

sania

बता दें कि सानिया और शोएब ने अपने बेटे का नाम इजहान मिर्जा मलिक रखा है। सानिया आजकल पारिवारिक जिंदगी का अच्छे से लुत्फ उठा रही हैं। इस दौरान वे अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

नए हीरो हैं इजहान सोशल मीडिया के

Sania Mirza ने बेटे इजहान की एक नई तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में सानिया ने इजहान को एक कंबल में लपेट रखा है। खास बात यह है कि इस कंबल पर अंग्रेजी शब्दों में इजहान का नाम भी छपा हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करने के कुछ घंटे के अंदर ही लगभग 2 लाखा 80 हजार लोगों ने इसको लाइक भी कर डाला है।

https://www.instagram.com/p/BqczBL5n-VG/?utm_source=ig_embed

ये कहा फराह खान और दीया मिर्जा ने

bf0d1627742b68b5346ca08c5f5722b7

इस पोस्ट पर बॉलीवुड की निर्माता-निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- ‘मेरी जानू इजहान’। जबकि बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इजहान के लिए दिल बनाकर भेजे हैं।

farahkhanandsaniamirza 1542891656

कई तस्वीरें पोस्ट की हैं Sania Mirza ने

19 09 2018 sania logged out social media asia 18442719

बता दें कि Sania Mirza ने अपने बेटे का नाम इजहान रखा है। अभी कुछ दिनों पहले ही सानिया ने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- ‘मुझे एक मां के तौर पर और मेरे बेटे इजान को इस दुनिया में आए हुए 5 दिन हो गए हैं। हम दोनों ही उसको पापा को मैच में खेलते हुए देख रहे हैं। इस खुशी के बीच मुझे आखिरकार ऑनलाइन होकर मैसेज और बधाइयां चेक करने का समय भी मिल गया। शोएब और मैं आपकी बधाइयों से बहुत खुश हैं। आप सभी को बहुत धन्यवाद।

https://www.instagram.com/p/BptlClyFcea/?utm_source=ig_embed

वापसी करने की तैयारी है अब Sania Mirza की

sania mirza 759

लंबे ब्रेक के बाद अब Sania Mirza ने सबसे पहले अपनी फिटनेस पर ध्यान देने का फैसला किया है। सानिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इन तैयारियों का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ”लंबे समय बाद जिम गई हूं। इस दौरान मैं किसी बच्चे की तरह से उत्साहित हूं। वापसी की शुरूआत कहीं से तो करनी ही थी, तो अपने जन्मदिन पर क्यों नहीं।” इस दौरान सानिया ने इंडिया की जर्सी पहने हुए अपने दोनों हाथों में डंबल उठा रखे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।