एशिया कप 2018: शोएब मलिक की याद में Sania Mirza ने लिखा यह इमोशनल पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एशिया कप 2018: शोएब मलिक की याद में Sania Mirza ने लिखा यह इमोशनल पोस्ट

भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार लोग बहुत ही बेसब्री से करते हैं। एशिया कप का आगाज

भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार लोग बहुत ही बेसब्री से करते हैं। एशिया कप का आगाज आज से यानी 15 सितंबर से हो चुका है। भले ही आज पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच से हो जाए लेकिन असली मजा तो 19 सिंतबर को आएगा जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। बता दें कि दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए कुछ खास तैयारियां भी करनी शुरू कर दी हैं।

1536950364 Asia Cup2018

वहीं इन दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने परिवार से भी बहुत दूर हैं ऐसे में इनके अपनों ने इनके लिए संदेश भी भेजे हैं। खिलाडिय़ों की बात करें तो भारत में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी की ही तरह पाक में भी शोएब और Sania Mirza की जोड़ी बहुत मशहूर है।

virat anushka pic 2018012958

इसमें खास बात यह भी हैकि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों प्रेग्नेंट भी हैं और वहीं शोएब उनसे इस समय दूर हैं। सानिया ने ऐस में पति शोएब के लिए एक खास संदेश भी भेजा है।

shoaib malik sania

शोएब के लिए Sania Mirza ने भेजा प्यार भरा संदेश

Sania Mirza Umrah Instagram 1

वैसे तो हम सब ही जानते हैं कि शोएब इन दिनों Sania Mirza से दूर हैं तो उन्होंने एक प्यारा सा संदेश सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा कि जल्दी वापस आ जाओ हम दोनों यानी सानिया और होने वाला बेबी दोनों आपको बहुत मिस कर रहे हैं।

3 1530100604

उसके बाद सानिया ने यह भी लिखा कि आओ तो संभवता बिना दाढ़ी केआना। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी इन दिनों बाल और दाढ़ी बढ़ा ली है।

एक शर्त शोएब ने तुरंत पूरी कर दी

sania 1506594197

पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक अब इस दौरे से वापस अचानक तो नहीं लौट सकते लेकिन उन्होंने सानिया की एक शर्त जरूर मान ली दरअसल शोएब मलिक ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिख, ‘बेगम जो बोले वो राइट! ये लुक Sania Mirza आपके लिए और इस वीडियो के अंत में आपके लिए एक छोटा सा सरप्राइज। उन्होंने अपना फुल दाढ़ी वाला लुक बदल लिया है।

https://www.instagram.com/p/Bnu7czclAUk/?utm_source=ig_embed

शोएब का शानदार रिकॉर्ड है एशिया कप में

c1d61e5fb3de567331b9a5a5de5c6bb3

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 19 सितंबर को मैच है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मलिक की बात करें तो उन्होंने तीन एशिया कप के मुकाबले में भारत के खिलाफ 2 शतक जमाए हैं। हालांकि 2016 के एशिया कप मुकाबले में जब यह टी-20 फॉर्मेट में था तो शोएब महज 4 रन ही बना सके थे।

ap10 27 2017 000199b 1537000210

वहीं पाकिस्तान की टीम यूएई के मैदानों से भली भॉति परिचित है, वहीं 12 एकदिवसीय मुकाबले में मलिक ने तीन शतक जमाकर कुल 575 रन बनाए हैं। इससे पहले भारत के वीवीएस लक्ष्मण भी टीम इंडिया को मलिक से सावधान कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।