क्या सानिया मिर्जा प्रेग्‍नेंट हैं? सोशल मीडिया पर इस तरह शेयर की गुड न्‍यूज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या सानिया मिर्जा प्रेग्‍नेंट हैं? सोशल मीडिया पर इस तरह शेयर की गुड न्‍यूज

NULL

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम पर एक फैमिली वार्डरब की फोटो शेयर की है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह प्रेग्नेंट हैं। जैसे ही सानिया ने पोस्ट डाली वैसे ही उनके वार्डरोब की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

2 371

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सानिया मिर्जा ने हाल ही में यह कहा था कि उनके पति शोएब मलिक को एक लड़की चाहिए और बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक दोनों ही होगा।

3 288

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सानिया मिर्जा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक फैमिली वार्डरोब दिखाया गया है जिसमें पहले वाले हिस्से में एक बोतल कुछ कपड़े और एक टी-शर्ट लटक रही है जिसपर मिर्चा लिखा हुआ है। तो वहीं बीच वाले खांदे में 2 कपड़े, एक दूध का बोतल और एब बच्चे की टी-शर्ट हैंगर से लटक रही है जिसपर मिर्जा-मलिक लिखा हुआ है। अंतिम वाले खांदा शोएब मलिक का है जहां उनके कुछ कपड़े, बोतल और टी-शर्ट है जिसपर मलिक लिखा हुआ है।

इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही सानिया मिर्जा के घर में एक नन्हा मेहमान आने वाला है। जैसे ही सानिया ने ट्वीट किया उसके बाद शोएब मलिक ने भी वही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी।

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जैसे ही इस तस्वीर को सानिया ने शेयर किया वैसे ही लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। शोएब और सानिया की लव स्टोरी शुरू से विवादों में रही थी। चाहे वो दोनों की शादी हो या बच्चे का सरनेम।

6 192

आपको बता दें कि हाल ही में सानिया ने गोवा फेस्ट 2018 में लैंगिक पक्षपात पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, जब भी हमारा कोई बच्चा होगा उसका सरनेम मिर्जा- मलिक होगा।

4 231

तो वहीं दर्शकों को एक सिक्रेट बताते हुए सानिया ने कहा था कि उनके पति शोएब मलिक चाहते हैं कि उनके घर में एक परी आए। उन्होंने आगे कहा था कि शोएब को एक बेटी चाहिए।

5 219

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।