दिल्ली की टीम से IPL खेल रहे संदीप ने बनाई वर्ल्ड XI में जगह, देखें और कौन से खिलाड़ी है शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली की टीम से IPL खेल रहे संदीप ने बनाई वर्ल्ड XI में जगह, देखें और कौन से खिलाड़ी है शामिल

NULL

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20 के लिए विश्व एकादश में नेपाल के युवा स्पिनर संदीप लामिचाने को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा शाकिब अल हसन ने निजी कारणों की वजह से टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। यह मुकाबला 31 मई को लन्दन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। आईसीसी से इस मैच को अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्रदान किया गया है।

sandeepविश्व एकादश टीम में शामिल होन के बाद संदीप लामिचाने ने कहा, ”वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच में विश्व एकादश टीम का हिस्सा बनकर मुझे अच्छा लग रहा है।

sandeep 1

मेरे देश के लिए यह गर्व की बात है और यह इस बात की ओर भी इशारा कर रहा है कि हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मार्क बना रहे हैं। जिन खिलाडियों को हम टीवी पर देखकर बड़े हुए हैं, अब उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने से मुझे काफी फायदा मिलेगा। मैं इस मौके का फायदा उठाते हुए काफी कुछ सीखना और खुद में सुधार लाने की कोशिश करूंगा।”

sandeep 2

इससे पहले भारतीय टीम से दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या को इस टीम में शामिल किया गया था। उनके अलावा राशिद खान, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, ल्यूक रोंकी, तमीम इकबाल, थिसारा परेरा आदि खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।

world

वेस्टइंडीज में तूफ़ान की वजह से टूटे स्टेडियमों को ठीक करने के लिए फण्ड एकत्रित करने के लिए यह मुकाबला आयोजित किया गया है। इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान इयोन मॉर्गन को विश्व एकादश का कप्तान बनाया गया है।

iyon morganदूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम में भी कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। टीम की कप्तानी जहां कार्लोस ब्रेथवेट करेंगे, तो साथ ही में क्रिस गेल, एविन लेविस और आंद्रे रसेल भी इस टीम का हिस्सा होंगे।

west indiesविश्व एकादश की टीम

इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, मिचेल मैक्लेनेघन, हार्दिक पांड्या, थिसार परेरा, राशिद खान, ल्युक रोंकी, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, संदीप लामिचाने, तमीम इकबाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।