समीर दीघे ने मुंबई का कोच पद छोड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

समीर दीघे ने मुंबई का कोच पद छोड़ा

NULL

समीर दीघे ने मात्र एक सत्र बिताने के बाद ही मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से निजी कारणों का हवाला देते हुये इस्तीफा दे दिया है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने हाल ही में सभी कोचों और चयनकर्ताओं से उनके पद पर बने रहने की इच्छा के बारे में पूछा था। एमसीए के संयुक्त सचिव उन्मेश खानविलकर ने बताया कि दीघे ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुये अपना पद छोड़ने की इच्छा जताई थी।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीघे ने राष्ट्रीय टीम के साथ करियर में छह टेस्ट और 23 वनडे खेले थे। दीघे को वर्ष 2016-17 सत्र के आखिरी में चंद्रकांत पंडित की जगह मुंबई की टीम का कोच बनाया गया था। उनके मार्गदर्शन में मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। इसके अलावा मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट््वंटी 20 टूर्नामेंट के नॉकआउट में और विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट के लिये क्वालीफाई किया था लेकिन टीम को कोई खिताब नहीं मिला। एमसीए अधिकारी ने बताया कि दीघे की जगह जल्द ही नये कोच की तलाश की जाएगी।

 

 

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।