इन 3 क्रिकेटरों के जबरा फैन है बॉलीवुड के दबंग Salman Khan, दिल से करते है तारीफ ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन 3 क्रिकेटरों के जबरा फैन है बॉलीवुड के दबंग Salman Khan, दिल से करते है तारीफ !

बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan के बारे में जो खुद क्रिकेट के बड़े फैन है और टीम इंडिया

बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता को काफी पुराना है और दोनों क्षेत्र लाइमलाइट में इतना रहते है की करीबी बढ़ ही जाती है। आपने फिल्म अभिनेत्रियों के बारे में तो खूब सुना होगा जो क्रिकेट में काफी दिलचस्पी लेती है पर आज हम आपको बता रहे है बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan के बारे में जो खुद क्रिकेट के बड़े फैन है और टीम इंडिया को चीयर करते हुए खूब देखे जाते है।

salman khan आपको बता दें की Salman Khan टीम इंडिया के बड़े फैन है और उन्हें भारतीय टीम के कई खिलाड़ी बेहद पसंद है। तो आईये जानते है उन खिलाड़ियों के बारे में जिनकी तारीफ करते सल्लू भाई नहीं थकते।

ये तीन क्रिकेटर बेहद पसंद है Salman Khan को

युवराज सिंह :

yuvraj singhजैसे सलमान बॉलीवुड के दबंद माने जाते है युवराज का बल्ला भी कभी क्रिकेट मैदान पर खूब दबंगई करता था। 6 बाल पर 6 छक्के मार कर उन्होंने दुनिया को अपनी ताकत से परिचित करा दिया था ।

yuvraj singhजिस तरह फिल्मों में सलमान एक्शन करते नजर आते है उसी तरह मैदान पर युवराज सिंह का एक्शन खूब चलता था। सलमान लम्बे समय से युवराज की बैटिंग के फैन रहे है और इस खिलाडी को कई बार शुभकामना सन्देश भी भेजते रहते है।

आशीष नेहरा :

ashish nehraभले ही अब नेहरा ने क्रिकेट से संन्यास ले लिए हो पर इनकी धारदार स्विंग गेंदबाजी के कायल खुद दिग्गज क्रिकेटर रहे है। टीम इंडिया को कई अहम् मौकों पर अपनी गेंदबाजी के दम पर जीत दिलाने वाले नेहरा की तारीफ सलमान खान भी खूब कर चुके है।

ashish nehraखासकर विपक्षी टीम को शुरूआती झटके देने में माहिर आशीष नेहरा अब भी गेंदबाजों को बॉलिंग टिप्स देते हुए नजर आते है। Salman Khan को इनकी गेंदबाजी खूब पसंद थी।

हरभजन सिंह :

harbhajan singhटर्मीनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह उर्फ़ भज्जी की फिरकी गेंदबाजी की मुरीद पूरी दुनिया रही है। दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट उखाड़ने के मशहूर हरभजन अब टीम इंडिया का हिस्सा भले ही काम होते हो पर इनकी गेंदबाजी के चर्चे आज भी खूब होते है।

harbhajan singhSalman Khan भी भज्जी की फिरकी के खूब फैन है और इनसे कई बार मुलाकात भी कर चुके है। हरभजन की शादी में भी सलमान खान ने उन्हें ख़ास सन्देश भेजे थे

Salman Khanदेश की हर छोटी–बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।