साई सुदर्शन ने IPL 2025 में बनाया रिकॉर्ड, GT ने RR को 58 रनों से हराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साई सुदर्शन ने IPL 2025 में बनाया रिकॉर्ड, GT ने RR को 58 रनों से हराया

GT ने RR को हराकर IPL 2025 में अपनी चौथी जीत दर्ज की

आईपीएल 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया। साई सुदर्शन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने। जीटी की यह आरआर के खिलाफ सात मैचों में छठी जीत थी। जीटी ने इस सीजन में पांच में से चार मैच जीते हैं और अंक तालिका में शीर्ष पर हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 58 रनों से जीत मिली, जो रनों के मामले में उनकी तीसरी सबसे बड़ी जीत है। जीटी की सबसे बड़ी जीत 2023 सीजन में आई थी, जब उन्होंने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराया था। वहीं, यह राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ जीटी की सात मैचों में छठी जीत भी थी।

सीजन 2022 से अब तक हुए मुकाबलों में आरआर सिर्फ एक बार ही जीटी के खिलाफ जीतने में कामयाब रही है। आरआर को यह जीत 2023 सीजन में मिली थी। उसके बाद से लगातार सभी मैच जीटी ने जीते हैं। लेटेस्ट मैच में जीटी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए, जिसके जवाब में आरआर 159 रन बनाकर ही ढेर हो गए। इससे पहले आरआर 2023 में आरसीबी के खिलाफ आउट हुए थे, जब उन्होंने केवल 59 ही रन बनाए थे।

Sai Sudharsan g

जीटी की जीत के हीरो रहे साई सुदर्शन, जिन्होंने ओपनिंग में आकर 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी दिया गया। साई सुदर्शन आईपीएल की पहली 30 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने 1307 रन बनाए हैं। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का नंबर आता है, जिन्होंने 977 रन बनाए हैं।

आईपीएल के इतिहास में पहली 30 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड शॉन मार्श के पास है, जिन्होंने 1338 रन बनाए हैं। साई सुदर्शन इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। आईपीएल 2025 की बात करें तो यह बाएं हाथ का बल्लेबाज 5 मैचों की इतनी ही पारियों में अब तक 54.60 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट के साथ 273 रन बना चुका है। वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। नंबर एक पर प्रचंड फार्म में चल रहे निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने इतनी ही पारियों में 288 रन बनाए हैं।

Sai Sudharsan j

ताजा मुकाबले में साई सुदर्शन जहां बल्लेबाजी में स्टार रहे तो गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा छाए रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा राशिद खान और आर अश्विन ने भी 2-2 विकेट लिए। बाकी गेंदबाजों को भी 1-1 विकेट मिला।

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी उम्दा रही है। मोहम्मद सिराज ने 10 विकेट लेकर गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की है। साई किशोर ने भी इतने ही विकेट लेकर स्पिन में कमाल किया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 विकेट लिए हैं। कृष्णा गुड लेंथ से थोड़ी छोटी लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इस ‘हिट द डेक’ गेंदबाज ने मौजूदा सीजन में भी अपने 5 विकेट शॉर्ट लेंथ गेंदबाजी पर लिए हैं। उन्हें गुड लेंथ पर एक और फुल लेंथ पर 2 विकेट मिले हैं।

Gujarat Titans ne

जीटी की टीम इस सीजन में पांच में से चार मैच जीत चुकी है और अंक तालिका में पहले स्थान पर है। यह इस सीजन की एकमात्र टीम है जिसके पास फिलहाल 8 अंक हैं। टॉप-5 में बाकी सभी टीमों के पास 6-6 अंक हैं।

–आईएएनएस

रोहित-हार्दिक की कप्तानी पर रायडू-बांगर के बीच छिड़ी तीखी बहस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।