England दौरे क लिए Sai Sudarshan और Karun Nair को मिली जगह, Iyer की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

England दौरे क लिए Sai Sudarshan और Karun Nair को मिली जगह, Iyer की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल

इंग्लैंड दौरे में साई सुदर्शन और करुण नायर की एंट्री

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई युवा चेहरों को मौका मिला है, साथ ही करुण नायर की करीब आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। शुभमन गिल को इस दौरे के लिए कप्तानी सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि, इस टीम चयन में एक नाम की अनुपस्थिति ने क्रिकेट प्रेमियों और पूर्व दिग्गजों को हैरान कर दिया है—श्रेयस अय्यर। सहवाग ने उठाए सवाल भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे के स्क्वॉड में शामिल न किए जाने पर नाराजगी जताई है।

shreyas iyer likely to miss last 3 tests with stiff back groin pain report

उन्होंने एक क्रिकेट शो में कहा, जब कोई खिलाड़ी फॉर्म में होता है, तो उसे दौरे पर ले जाना चाहिए। अय्यर शानदार बल्लेबाजी कर रहा है, वह कप्तान भी है और उसकी लीडरशिप में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अगर वह टेस्ट में भी वही रवैया अपनाता है, तो टीम को फायदा होगा। सहवाग ने आगे कहा कि इंग्लैंड की आक्रामक टेस्ट रणनीति के जवाब में भारत को भी कुछ ऐसे बल्लेबाज चाहिए जो तेज़ी से रन बना सकें। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अय्यर तीनों फॉर्मेट खेलने में सक्षम हैं और टीम को उनकी जरूरत है।

cricket

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।