सचिन को बेटे की किस हरकत की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा अमिताभ के सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सचिन को बेटे की किस हरकत की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा अमिताभ के सामने

NULL

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन का हाल ही में 75 वां जन्मदिन था। अमिताभ बच्चन के 75 वें जन्मदिन पर हर सितारे ने उनके साथ हर तरह के किस्सों को शेयर किया है। सचिन ने ऐसा ही कुछ अजीब सा किस्सा बताया है जो काफी ही दिलचस्प है। सचिन ने बताया कि उन्हें अपने बेटे अर्जुन की अजीब सी शरारत की वजह से बिग बी के सामने शर्मिंदा होना पड़ा था।

2 365

सचिन ने बताया, ”जब अर्जुन डेढ़ साल का था, जब यह वाकया हुआ। मैं और अमिताभ बच्चन एक टीवी एड की शूटिंग कर रहे थे। अर्जुन हमारी गोद में बैठा संतरा खा रहा था और जैसे ही अर्जुन का संतरा खत्म हुआ, उसने अमिताभ के कुर्ते से अपने हाथ पोंछ दिए। ये सब देखकर मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं। उस समय मैं काफी शर्मिंदा हो गया था।”

3 270

सचिन ने आगे कहा कि  मैं बहुत छोटा था, तब मैं सिर्फ अमिताभ बच्चन साहब की फिल्म देखने लिए सिनेमाघर में जाता था। मुझे सबसे ज्यादा उनका एक्शन पार्ट पसंद है।

4 247

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपना 75वां जन्मदिन अपने पूरे परिवार के साथ मालदीव में मनाया है। अमिताभ बच्चन ने अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए अपनी फैमिली के साथ मालदीव गए थे।

5 175

अमिताभ बच्चन के साथ कलीना एयरपोर्ट पर अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन, श्वेता बच्चन, जया बच्चन और नव्या नवेली एक साथ दिखे थे।

6 145

बिग बी का जन्मदीन मालदीव में बहुत ही धमाकेदार अंदाज में मनाया गया है। बिग बी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए जूनियर बच्चन ने अपने पापा को एकदम हटक अंदाज में बर्थडे विश किया है। अभिषेक ने बिग बी को समंदर के किनारे जलती हुई फ्लेम से बिग बी को बर्थडे विश किया था और यह सरप्राइज बिग बी को दिया था।

7 109

खबर के अनुसार ऐश्वर्या, अभिषेक और श्वेता ने इस चीज की पूरी प्लानिंग की थी। उन सबने बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए एक प्राइवेट बीच चुना था।

8 91

उस बीच पर क्रैकर्स और केक का पहले से ही इंतजाम किया हुआ था। श्वेता नंदा अपनी बेटी नव्या नवेली के साथ वहां पर आईं थी। अभिषेक और ऐश्वर्या ने बिग बी के इस 75 वें बर्थडे को खास बनाने के लिए सारी की सारी प्लानिंग की थी।

9 62

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।