विराट कर चुके है वो मुकाम हासिल जो सचिन भी नहीं कर पाए : शेन वार्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कर चुके है वो मुकाम हासिल जो सचिन भी नहीं कर पाए : शेन वार्न

NULL

भले ही आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कुछ खास नहीं कर पाई हो लेकिन इसके बावजूद भी विराट कोहली का बल्‍ला इस सीजन में खूब चला है। विराट ने इस सीजन में अबतक खेले 11 मैचों में 51.77 की औसत से 466 रन बनाए हैं।

virat ipl

इस दौरान उन्‍होंने चार अर्धशतक भी बनाए। ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की माने तो विराट कोहली अपने करियर में वो सब पा चुके हैं जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं पा सके।

kohli 5

वॉर्न ने कहा, ” सभी फार्मेंट में खेलने वाले विराट कोहली और एबी डिविलियर्स इस जनरेशन के सबसे अच्‍छे खिलाड़ी हैं।”

abd

शेन वॉर्न वनडे में सफलतापूर्वक चेज करने पर बात कर रहे थे। उन्‍होंने कहा, “चेज करते हुए कोहली ने 19 शतक लगाए हैं। जो तेंदुलकर से दो शतक ज्‍यादा है। हालांकि वनडे में सचिन ने 51 शतक बनाए हैं, वहीं कोहली अबतक वनडे में 35 शतक बना पाए हैं।

kohli 10

”वॉर्न ने कहा, ” अपने समय में ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर बड़े खिलाड़ी हैं। आज की बात करे तो विराट, डिविलियर्स इन दोनों खिलाड़ी की जगह लेते नजर आते हैं। मैने कई बड़े खिलाड़ियों को खेलते देखा है। विराट में वो सभी गुण पाए हैं जो बाकी बड़े खिलाड़ियों में थे। मुझे उसकी एनर्जी और पैशन अच्‍छा लगता है।

kohli

मुझे विश्‍वास है कि जब भी वो अपने 10 साल पूरे करेगा उसका नाम सचिन के बराबर ही लिया जाएगा।”वॉर्न का मानना है कि जुलाई से शुरू होने वाले भारत-इंग्‍लैंड दौरे के दौरान विराट कोहली खूब रन बनाएगा। बता दें कि पिछले इंग्‍लैंड दौरे के दौरान विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। शेन वॉर्न मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम के मेंटर हैं।

kohli 12

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।