Ross Taylor ने इस मामले में एमएस धोनी को पछाड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ross Taylor ने इस मामले में एमएस धोनी को पछाड़ा

न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज Ross Taylor ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भारतीय

न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज Ross Taylor ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि रॉस टेलर ने यह कारनाम वेस्टइंडीज में चल रही कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल 2018 में कर दिखाया है।

1 94

Ross Taylor ने सीपीएल में खेली शतकीय पारी

Ross Taylor

Ross Taylor सीपीएल 2018 में जमैका तलावाहस टीम की तरफ से खेल रहे हैं। रॉस टेलर ने बुधवार को सेंट किटस एंड नेविस पैट्रियटस के खिलाफ मैच में 35 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए हैं। इस मैच के दौरान रॉस टेलर ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए हैं।

Ross Taylor ने पिछाड़ा महेंद्र सिंह धोनी को

2 77

Ross Taylor ने टी20 क्रिकेट में 248 मैचों में 271 छक्के लगाए हैं तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 297 टी20 मैचों में 267 छक्के लगाए हैं। इससे पहले टेलर और धोनी के एक समान 267 छक्के थे लेकिन रॉस टेलर ने टी20 मैचों में कुल 4,111 रना बना दिए हैं जिसमें उन्होनें नाबाद 111 रन उनका श्रेष्ठ निजी स्कोर है।

Ross Taylor ओवरऑल 12वें नंबर पर पहुंचे हैं

3 64

टी20 क्रिकेट में Ross Taylor सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाडिय़ों की लिस्ट में 12वें स्थान पर पहुंचे हैं। इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल का नाम है जिन्होंने 338 मैचों में 857 छक्के लगाए हैं।

Screenshot 7 8

तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गेल के हमवतन केरोन पोलार्ड हैं जिनके नाम 425 टी20 मैैचों में 530 छक्के दर्ज हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने 338 टी20 मैैचों में कुल 450 वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर शेन वॉटसन ने 273 मैचों में 371 छक्के लगाए हैं।

रोहित शर्मा हैं 7वें नंबर पर

5 50

इस लिस्‍ट में सातवें नंबर पर भारतीय बल्‍लेबाज रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 289 टी-20 मैचों में कुल 313 छक्‍के लगाए हैं। सुरेश रैना 11वें स्‍थान पर हैं जिन्‍होंने 296 टी-20 मैचों में 299 छक्‍के लगाए हैं जबकि एमएस धोनी 13वें स्‍थान पर खिसक गए हैं।

6 39

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।