Root ने तोड़ दिया एलिस्टेयर कुक का यह बड़ा Record Root Broke This Big Record Of Alastair Cook
Girl in a jacket

Root ने तोड़ दिया एलिस्टेयर कुक का यह बड़ा Record

Root broke this big record of Alastair Cook 

कुछ समय से जो रूट टेस्ट क्रिकेट में काफीअच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसी साल उन्होंने कही बड़े रिकार्ड्स की लिस्ट में अपना नाम जोड़ दिया है इंग्लैंड के महान टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बुधवार को सर एलिस्टेयर कुक के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रूट अब कुक को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

New Project 2024 07 27T170251.808 1

रूट को इस टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए उतरते वक्त रूट को पीछे छोड़ने के लिए 71 रन की जरूरत थी। उन्होंने इंग्लैंड की पारी के दौरान 42वें ओवर में आमिर जमाल की गेंद पर चौका लगाते ही कुक को पीछे छोड़ दिया। वह फिलहाल 72 रन और बेन डकेट 80 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान के 556 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन लंच ब्रेक तक अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 232 रन बना लिए हैं

skysports joe root india vs england 6466574

रूट फिलहाल टेस्ट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस टेस्ट में अर्धशतक लगाया, जो उनके करियर का 65वां अर्धशतक रहा। इसके अलावा वह टेस्ट में 34 शतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने खबर लिखे जाने तक 147 टेस्ट की 268 पारियों में 50.91 की बेहतरीन औसत से 12474 रन बनाए हैं। टेस्ट में 254 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है।

2416511 50228990 2560 1440

वहीं, कुक ने 161 टेस्ट की 291 पारियों में 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए थे। इनमें 33 शतक और 57 अर्धशतक शामिल थे। 294 रन कुक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 15921 रन बनाए थे। ओवरऑल लिस्ट में रूट पांचवें स्थान पर हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।