रोमारियो शेफर्ड की तूफानी पारी से चेन्नई को झटका, आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में 2 रन से दर्ज की जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोमारियो शेफर्ड की तूफानी पारी से चेन्नई को झटका, आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में 2 रन से दर्ज की जीत

रोमारियो शेफर्ड की धमाकेदार बल्लेबाजी से चेन्नई पर भारी पड़ा आरसीबी

आईपीएल 2025 में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मात्र 2 रन से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड हीरो बनकर उभरे। उन्होंने आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए जिस अंदाज़ में रन बनाए, उसने न सिर्फ फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया, बल्कि चेन्नई के गेंदबाजों की रणनीतियों को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

1746287424561 RomarioSheperd

रोमारियो शेफर्ड का बल्ला आज मानो आग उगल रहा था। उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन जड़ दिए। उनका स्ट्राइक रेट 378.57 रहा, जो इस सीजन के सबसे विस्फोटक प्रदर्शनों में से एक था। उन्होंने खलील अहमद के एक ओवर में अकेले 33 रन कूट डाले, जो आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाले ओवरों में शामिल हो गया।

6372293173112 1746297315

मैच के बाद दिया दिल जीतने वाला बयान

शेफर्ड को उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच के बाद उन्होंने कहा, मैं काफी समय से इस मौके का इंतजार कर रहा था। आज मौका मिला और टीम को एक मजबूत फिनिश देना चाहता था। टिम्मी (टिम डेविड) मुझे लगातार कह रहे थे कि बस अपनी शेप बनाए रखो और स्विंग करो। पहले कुछ मैचों में हमारी बैटिंग यूनिट अच्छी नहीं कर पा रही थी, लेकिन डीके (दिनेश कार्तिक) ने हमसे बात की और जिम्मेदारी बांटी। आज उसका नतीजा सामने आया। उन्होंने आगे कहा, मैं स्कोर के बारे में नहीं सोच रहा था, बस हर गेंद पर चौका या छक्का लगाने की कोशिश कर रहा था। गेंदबाजी आज मेरे लिए कुछ खास नहीं रही, लेकिन खुशी है कि टीम को जीत दिलाने में योगदान दे पाया। एनगिडी और भुवी ने मुश्किल वक्त में बेहतरीन गेंदबाज़ी की। मेरा मंत्र यही है — उन्हें धीरे-धीरे मारो।”

400232

मैच का हाल: आखिरी ओवर तक चला रोमांच

RCB ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 213 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी दमदार जवाब दिया लेकिन 20 ओवर में 5 विकेट पर 212 रन ही बना सकी और सिर्फ 2 रन से मुकाबला हार गई। यह जीत आरसीबी के लिए न सिर्फ दो अंक लेकर आई बल्कि नेट रन रेट में सुधार कर उन्हें अंक तालिका में नंबर-1 भी बना दिया। इस सीजन में बैंगलोर की टीम ने अब तक 11 में से 8 मुकाबले जीत लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।