“विराट के शतक से ज्यादा रोहित की खुशी अहम” - नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

“विराट के शतक से ज्यादा रोहित की खुशी अहम” – नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान

रोहित की प्रतिक्रिया ने जीता दिल, सिद्धू ने की तारीफ

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली के शतक पर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया की जमकर तारीफ की। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने शानदार शतक जड़ा और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई। हाल ही में अपनी खराब फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे कोहली ने नाबाद 100 रन बनाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।

रोहित की खुशी ने जीता दिल

विराट ने जैसे ही चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया, ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा का चेहरा खुशी से खिल उठा। उनके जश्न ने यह दिखाया कि टीम इंडिया एक परिवार की तरह खेल रही है। सिद्धू का मानना है कि रोहित की यह प्रतिक्रिया बताती है कि भारतीय टीम एकजुट होकर खेल रही है।

932386 792684 sidhu navjot singh

सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “विराट के शतक से ज्यादा महत्वपूर्ण मुझे रोहित शर्मा के चेहरे की खुशी लगी। जब विराट कोहली ने 100 पूरा किया, तो रोहित का चेहरा देखकर लगा कि यह पूरी टीम की जीत है। क्रिकेट एक टीम गेम है और जब खिलाड़ी एक-दूसरे की सफलता में गर्व महसूस करते हैं, तो यह दिखाता है कि टीम कितनी मजबूत और एकजुट है। जब साथी खिलाड़ी आपकी सफलता पर उतना ही खुश होते हैं, जितना आप खुद होते हैं, तो यह टीम के अंदर अच्छे माहौल का संकेत देता है।”

उन्होंने आगे कहा, “दर्द में किसी का साथ देना आसान होता है, लेकिन किसी की खुशी में उसी जोश से शामिल होना असली टीम भावना को दर्शाता है। विराट और रोहित आने वाले सालों में अगली पीढ़ी को यह भावना सौंपेंगे।”

397141

कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (18,246 रन) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (14,234 रन) इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

भारत की इस जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई है। अब टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, जो इसी मैदान पर खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।