रोहित शर्मा का इंस्टाग्राम पर चहल ने उड़ाया बुरी तरह से मज़ाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित शर्मा का इंस्टाग्राम पर चहल ने उड़ाया बुरी तरह से मज़ाक

NULL

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जैसे कि रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव यूजर्स में से एक हैं। बता दें कि चहल सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी टीम के साथी खिलाडिय़ों को लेकर ट्रोल करते दिखाई देतेे हैं। बार-बार यह एक-दूसरे को ट्रोल करने के अवसर ढूढंते रहते हैं।2 134

एक बार दोबारा से चहल ने रोहित शर्मा की एक पोस्ट पर कमेंट कर ट्रोल किया है। लेकिन हाल ही में यह लेगी चहल की बारी थी। युजवेद्र चहल को एक इंस्टग्राम पोस्ट पर रोहित शर्मा को ट्रॉल करने पर बहुत अच्छा मौका मिल गया है।

3 93

बता दें कि रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ रितिका सजदेह के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया। रोहित अपनी पत्नी के लिए अपनी भावनाओं के बारे में बहुत मुखर रहे हैं। लेकिन उन्होंने जो पोस्ट शेयर कि है वह तो सिर्फ उस प्रेम के बारे में बोलता है जो कि जोड़े के पास है।2 135

इस पोस्ट में, रोहित के पास रितिका के लिए अपनी भावना व्यक्त करने के लिए रोमांटिक कैप्शन था। इन्होंने एक तस्वीर जोड़ दी जिसमें रितिका और रोहित चश्मा पहनने के बावजूद एक-दूसरे को देख रहे थे। रोहित शर्मा ने लिखा है कि मै इन आँखों मे अपना आज देख सकता है , कल देख सकता और भविष्य भी।

I can see my today, tomorrow and future in those eyes ? ?

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

इस तस्वीर को देखने और कैप्शन को पढ़ने के बाद सभी प्रशंसको के कमेंट्स आने लग गए और वो भी इस प्यार भरी तस्वीर को पसंद करने लगे। हालांकि, युजवेंद्र चहल  की कुछ अन्य योजनाएं थीं। चहल ने पोस्ट में कुछ पकड़ लिया और इस पोस्ट पर रोहित शर्मा को ट्रोलिंग कर दिया। रोहित ने इस पोस्ट में आंखों के बारे में बात की थी जिसे इन्होंने शेयर किया था।2 136चहल ने इस तस्वीर पर बहुत ही मजाकिया तरीके से कमेंट कर बताया कि इस तस्वीर मे आँखे नही देखी जा सकती।चहल ने इस तस्वीर मे ध्यान दिया था कि तस्वीर मे सिर्फ चश्मे ही देखे जा सकते है।चहल ने पोस्ट पर कमेंट करने के बाद रोहित शर्मा और ऋतिका सजदेह को टैग भी किया है।

3 94

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक औसत दर्जे का ही रहा है। टीम को अभी तक खेले गए 10 मुकाबलों में 4 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।2 137

प्लेऑप में जगह बनाने के लिए टीम को बचे हुए 4 मैचों में जीत दर्ज करना होगा। मुंबई इंडियंस की टीम इस तरह की वापसी पहले भी कर चुकी है और इस सीजन भी फैन्स उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

3 95

हालांकि, मुंबई के लिए यह काम बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। मुंबई के बचे हुए मुकाबले केकेआर, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयडेविल्स के साथ होना है। इस सीजन मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी परेशानी उनके मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों को आउट ऑफ फॉर्म होना रहा है।4 82

मुंबई की टीम ने इस साल किरोन पोलार्ड को आरटीएम के जरिए अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन इस सीजन पोलार्ड का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।