रोहित शर्मा की कार को लगा डेंट, भाई से हुई मज़ाकिया नोकझोंक – वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित शर्मा की कार को लगा डेंट, भाई से हुई मज़ाकिया नोकझोंक – वीडियो वायरल

रोहित शर्मा का मजाकिया अंदाज, भाई के साथ वायरल वीडियो

रोहित शर्मा के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा जब वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम पर एक स्टैंड का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर रोहित अपने छोटे भाई विशाल के साथ एक मजेदार वीडियो में नजर आए, जो सोशल मीडिया पर ‘Big Brother Vibes’ के रूप में वायरल हो गया। इस इवेंट ने रोहित के भावुक और मजाकिया अंदाज को सबके सामने रखा।

शुक्रवार का दिन रोहित शर्मा के लिए काफी खास रहा। वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम पर एक स्टैंड का उद्घाटन किया गया। ये वही मैदान है जहां से रोहित ने अपने करियर की शुरुआत की थी, इसलिए ये मौका उनके लिए बेहद इमोशनल रहा। लेकिन इस खास दिन पर एक फनी पल भी कैमरे में कैद हुआ, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में रोहित शर्मा अपने छोटे भाई विशाल शर्मा के साथ नज़र आते हैं। रोहित भाई से मज़ाकिया अंदाज में पूछते हैं, “ये क्या है?” — और कार के डेंट की तरफ इशारा करते हैं। विशाल थोड़े हिचकिचाते हुए जवाब देते हैं, “रिवर्स…”

आईपीएल 2025: RR vs PBKS मैच 59 की पिच रिपोर्ट और Fantasy XI

तुरंत ही रोहित चुटकी लेते हुए पूछते हैं, “किसका? तेरे से?”

दोनों की ये हंसी-मज़ाक फैंस को काफी पसंद आई और सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को “Big Brother Vibes” बता रहे हैं। रोहित का ये अलग अंदाज लोगों को उनके और करीब ले आया।

वानखेड़े में रोहित का स्टैंड

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम रोहित शर्मा के दिल के बेहद करीब है। यहीं से उन्होंने 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। स्टैंड के उद्घाटन के मौके पर रोहित ने भावुक होकर सभी का शुक्रिया अदा किया।

रोहित शर्मा 2

उन्होंने कहा, “इस पल के बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। बचपन में बस इंडिया के लिए खेलने का सपना था। लेकिन आज जो मिला है, वो मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।”

इस मौके पर रोहित के माता-पिता, पत्नी रितिका और भाई विशाल भी मौजूद थे। जब रोहित ने अपने परिवार की मेहनत और साथ का ज़िक्र किया, तो माहौल काफी इमोशनल हो गया।

इस फनी और इमोशनल मिक्स मूमेंट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रोहित सिर्फ एक बेहतरीन क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि एक फैमिली मैन भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।