रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी, गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर हुए आउट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी, गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर हुए आउट

रोहित शर्मा का रणजी ट्रॉफी में खराब फॉर्म जारी, दोनों पारियों में नहीं चला बल्ला

मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर सभी की नजरें टिकी थीं। लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित को बीसीसीआई के निर्देश पर घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका दिया गया था, ताकि वह लय हासिल कर सकें। लेकिन इस मैच में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

दोनों पारियों में नहीं चला बल्ला

रोहित शर्मा से मुंबई टीम को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, दूसरी पारी में 28 रन बनाने के बाद एक गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।

395291

दूसरी पारी में रोहित ने अच्छी शुरुआत की थी और यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी की। लेकिन 14वें ओवर में युद्धवीर सिंह चरक की गेंद पर वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए।

कैसे हुआ रोहित शर्मा का विकेट?

युद्धवीर सिंह चरक ने रोहित को एक धीमी गेंद डाली, जिसे पढ़ने में वह चूक गए। गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधा मिडविकेट पर खड़े आबिद मुश्ताक की ओर चली गई। आबिद ने डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया, जिससे रोहित को पवेलियन लौटना पड़ा।

395212

कैसा रहा रोहित का प्रदर्शन?

• रोहित ने 28 रनों की पारी में 35 गेंदें खेलीं।

• उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए।

• आउट होने के बाद जल्द ही यशस्वी जायसवाल भी 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मुंबई की पारी पर असर

रोहित और जायसवाल के जल्दी आउट होने से मुंबई की पारी कमजोर पड़ गई। कप्तान से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर सके। रोहित को रणजी ट्रॉफी में इस प्रदर्शन के बाद अपनी फॉर्म पर गंभीरता से काम करना होगा, क्योंकि भारतीय टीम को आगामी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके अनुभव और बैटिंग फॉर्म की सख्त जरूरत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।