आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया। मुकाबले में भले ही रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी से कुछ खास नहीं कर पाए हों, लेकिन उन्होंने डगआउट से जो रणनीति बनाई, उसने पूरा मैच पलट दिया। मैच के दौरान दिल्ली की पारी के 13वें ओवर के बाद रोहित शर्मा ने हेड कोच माहेला जयवर्धने को एक सलाह दी। उन्होंने कहा कि गेंद बदली जाए और दोनों छोर से स्पिनर को गेंदबाज़ी पर लगाया जाए। मुंबई ने ये रणनीति अपनाई और कर्ण शर्मा के साथ मिचेल सैंटनर को अटैक पर लगा दिया।
इस फैसले का असर तुरंत दिखा। अगले तीन ओवरों में दिल्ली केवल 19 रन ही बना सकी। कर्ण शर्मा ने इस दौरान दो अहम विकेट लिए — ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल। दोनों ही बल्लेबाज़ उस वक्त अच्छी लय में दिख रहे थे। इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 59, सूर्यकुमार यादव ने 40 और नमन धीर ने 17 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही, लेकिन करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने पारी को संभाला। करुण नायर ने 89 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होते ही दिल्ली की पारी बिखर गई। दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कर्ण शर्मा को शानदार गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 3 विकेट लिए। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने 6 मैचों में दूसरी जीत हासिल की, वहीं दिल्ली को 5 मैचों के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा