वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में छक्कों का ये रिकॉर्ड बना सकते हैं Rohit Sharma - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में छक्कों का ये रिकॉर्ड बना सकते हैं Rohit Sharma

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में यह उपलब्धि अपने नाम कर

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में यह उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। रोहित शर्मा लंबे-लंबे छक्के मारने में माहिर तो हैं ही इसी बात से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

d9f39835bf8a74c4066b84bf6d111342

रोहित शर्मा ने एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी की थी और यही उम्मीद लगाई जा रही है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। रोहित शर्मा ने एशिया कप में 5 मैचों में 105 की औसत से 317 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे।

1531068180 7078

ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के साथ खेली जाने वाली पांच मैंचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बना सकते हैं।

Rohit Sharma के पास है सचिन और सौरव से आगे निकलने का मौका

sachin tendulkar 1

वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 अक्टूबर से वनडे सीरीज शुरू होगी जिसमें Rohit Sharma सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं। क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 195 कुल छक्के मारे हैं।

Sourav Ganguly Large 1

सचिन के बाद सौरव गांगुली ने 190 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा ने अब तक वनडे क्रिकेट में कल 186 छक्के लगाए हैं और वह सौरव गांगुली से 4 जबकि सचिन से 9 छक्के से पीछे हैं।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय हैं धोनी

ms dhoni

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। धोनी ने वनडे में 327 मैच खेलकर 217 छक्के लगाए हैं।

छक्कों का यह रिकॉर्ड है अफरीदी के नाम पर

afridi1 5b84e847e7e8f

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज है। अफरीदी ने कुल 398 वनडे मुकाबले खेलते हुए 351 छक्के लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।