पाकिस्तान से जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने बना डालें कई धाकड़ रिकार्ड्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान से जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने बना डालें कई धाकड़ रिकार्ड्स

भारत ने एशिया कप 2018 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को बुरी तरह 8 विकेट

भारत ने एशिया कप 2018 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को बुरी तरह 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर पिछले साल जून में हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता कर लिया। पाकिस्तान की ओर से मिले 163 रन के लक्ष्य को भारत ने 29 ओवर्स में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में गेंदबाजों की भूमिका तो अहम रही ही, बल्लेबाजी में भी कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए कोई मौका नहीं छोड़ा। रोहित ने 39 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौकों तथा 3 छक्कों की मदद से तेज तर्रार 52 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए।

rohit sharma

रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 294 छक्के दर्ज हो गए हैं। इसके साथ ही वह तेजी से छक्के मारने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए।

rohit

वनडे में 100 सिक्स मारने वाले बल्लेबाजों में वह तीसरे नंबर पर हैं, जो सबसे तेजी से छक्के मारते हैं। पहले नंबर पर शाहिद आफरीदी हैं। वह वनडे में हर 26 गेंद के बाद छक्का जड़ देते थे। वहीं दूसरे नंबर पर ब्रैंडन मैक्कुलम हैं। जो 27 बॉल के बाद छक्का जड़ देते हैं। तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। वह हर 35 बॉल के बाद छक्का जड़ते हैं।

rohit

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा इस समय दुनिया में बतौर ओपनर सबसे ज्‍यादा औसत रखते हैं, जिन्‍होंने कम से कम 50 पारियां खेलने वाले ओपनर्स में इस लिस्‍ट में रोहित शर्मा (54.50) के बाद हाशिम अमला (50.10), सचिन तेंदुलकर (48.29), शिखर धवन (46.68), ब्रायन लारा (46.08) और तिलकरत्‍ने दिलशान (46.04) का नंबर आता है।

rohit

रोहित शर्मा एशिया कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज़ बन गए हैं। उनके नाम 256 रन दर्ज हैं। इससे पहले विराट कोहली (255) रन सबसे सफल भारतीय बल्‍लेबाज़ थे।

rohit

कप्तान के तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ उनका यह पहला मुकाबला था, जिसमें शानदार जीत दर्ज करने के बाद वह बिशन सिंह बेदी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धौनी के साथ एक स्पेशल क्लब में शामिल हो गए। दरअसल, इन सभी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान के तौर पर अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है। बिशन सिंह बेदी ने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार कप्तानी की थी और भारत उस मैच में जीता था। सचिन तेंदुलकर ने 1996 में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी की और उस मैच में जीत हासिल की। सौरव गांगुली को 2000 में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी करने का मौका मिला और भारत ने इस मैच में जीत दर्ज की। महेंद्र सिंह धौनी ने 2007 में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी करते हुए जीत हासिल की।

Yuzvendra Chahal took a sharp catch at midwicket to remove Fakhar Zaman off the bowling of Bhuvneshwar Kumar.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।