तीसरा दोहरा शतक लगाकर रोहित ने भावुक रितिका को दिया सालगिरह का शानदार तोहफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तीसरा दोहरा शतक लगाकर रोहित ने भावुक रितिका को दिया सालगिरह का शानदार तोहफा

NULL

आज भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार दोहरा शतक लगा कर नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। विराट कोहली की गैर मौजूदगी में कप्तान रोहित अब दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए है जिनके नाम एकदिवसीय मैचों में तीन दोहरे हो गए है।

Rohit Sharmaआपको बता दें आज का दिन रोहित के लिए इसलिए भी ख़ास है क्योंकि आज उनकी शादी की सालगिरह भी है। आज ही दिन दो साल पहले 13 दिसम्बर साल 2015 में रोहित शर्मा ने रितिका सचदेह से शादी की थी। शादी की सालगिरह पर रोहित के लिए ये तोहफा बेहद खास है।

Rohit Sharmaइस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की जब उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी पूरी की उस वक्त रोहित की पत्नी रितिका की आँखें छलक आयो जो उस वक्त स्टैंड्स में मौजूद थी और रोहित की इस शानदार पारी का लुफ्त उठा रही थी।

Rohit Sharmaइस डबल सेंचुरी को पूरा करने में जब रोहित महज ३ रनों के फासले पर थे तो वो रन आउट होते होते बचे थे। रोहित डाइव मारकर क्रीज़ के अंदर आ गए थे, मगर स्टेडियम में बैठी उनकी पत्नी रितिका यह देखकर थोड़ा भावुक थीं।

Rohit Sharmaइसके बाद जैसे ही रोहित ने डबल लेकर दोहरा शतक बनाया, रितिका के आंसू निकल आए। दोहरा शतक बनाने के बाद रोहित ने पत्नी रितिका की तरफ एक फ्लाइंग किस भी दी।

Rohit Sharmaरोहित ने 153 गेदों में ताबड़तोड़ 12 छक्कों और 13 चौकों के साथ नाबाद 208 रनों की पारी खेली। रोहित की इस पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका के सामने 393 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है।

Rohit Sharmaइस मैच का परिणाम करीब करीब भारत के पक्ष में जाता दिख रहा है और जिसके साथ ही पहले मैच की करारी हार का बदला भी भारत ले लेगा। हमारी तरफ से रोहित और रितिका को उनकी इस दूसरी सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।