भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एडिलेड ओवल पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में हार के साथ ही उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े हो गए हैं। टेस्ट बल्लेबाज और कप्तान के रूप में रोहित का संघर्ष जारी है, और यह हार उन्हें उस सूची में शामिल करती है जहां भारतीय कप्तान चार टेस्ट लगातार हार चुके हैं।
रोहित ने की धोनी और कोहली की बराबरी
एडिलेड में हार के साथ ही रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली, जो लगातार चार टेस्ट हारने वाले भारतीय कप्तान हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर और मंसूर अली खान पटौदी ने इससे भी ज्यादा टेस्ट लगातार गंवाए थे।
रोहित की ये हार पांच मैचों में बंटी हुई हैं। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीता था, लेकिन उसके बाद से रोहित के नेतृत्व में टीम लगातार हारती रही है।
कोहली और धोनी का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने 2020-21 में लगातार चार टेस्ट गंवाए थे। उस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड में दो टेस्ट हारे, फिर एडिलेड में शर्मनाक हार का सामना किया। इसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी अगली कप्तानी भी हार में बदली। हालांकि, कोहली ने 2021 में शानदार वापसी की थी।
एमएस धोनी ने अपने करियर में दो बार लगातार चार टेस्ट गंवाए। पहली बार 2011 में इंग्लैंड दौरे पर और फिर 2014 में, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया और कप्तानी विराट को सौंप दी।
सचिन और पटौदी का अनचाहा रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट के शुरुआती दौर में दत्ता गायकवाड़ ने भी 1959 में लगातार चार टेस्ट गंवाए थे। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपने छोटे टेस्ट कप्तानी कार्यकाल में 1999-2000 में लगातार पांच टेस्ट हारे थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन हार के बाद भारत ने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से सीरीज गंवाई। इसके बाद सचिन ने कप्तानी छोड़ दी और सौरव गांगुली को मौका दिया।
मंसूर अली खान पटौदी के नाम लगातार छह टेस्ट हारने का रिकॉर्ड है। 1967-68 में भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा।
ब्रिस्बेन में रोहित के लिए चुनौती
अब भारतीय टीम के सामने गाबा के मैदान पर तीसरे टेस्ट में वापसी करने की चुनौती है। यह वही मैदान है जहां भारत ने 2020-21 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि रोहित शर्मा इस अनचाहे रिकॉर्ड के और करीब न पहुंचे और टीम ब्रिस्बेन में जीत दर्ज कर सीरीज को रोमांचक बनाए।