Rohit Sharma ने ओपनिंग में ही तोड़ डाला इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rohit Sharma ने ओपनिंग में ही तोड़ डाला इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड

एशिया कप में सुपर-4 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान Rohit

एशिया कप में सुपर-4 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान Rohit Sharma ने शानदार शतक बनाया है। रोहित शर्मा ने इस एक शतक की बदौलत ना सिर्फ अपने रिकॉर्ड बेहतर किए हैं बल्कि वनडे में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

Screenshot 1 49

कप्तान Rohit Sharma ने सुपर-4 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत हासिल करवाई है। बता दें कि इस एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही भारत ने अपनी फाइनल में जगह पक्की बना ली है।

rohuit sharma shaikhar dhaa

7 हजार रन पूरे किए हैं वनडे में Rohit Sharma ने

Screenshot 2 42

Rohit Sharma ने वनडे क्रिकेट में पूरे 7000 रन कर लिए हैं। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे कैरियर में अपना 181वां शतक लगाया है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने अपना 19वां शतक बनाने के साथ ही इस आकंड़े को पार किया है।

ganguly kohli

 

विराट कोहली ने 161 जबकि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 174 पारी में ये कारनामा किया था। रोहित तीसरे तेज सात हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा ओपनिंग में

Sachin Rohit Sharma

Rohit Sharma ने इस मैच में ओपनिंग करते हुए 5000 रन भी पूरे किए। 5 हजार रन तक पहुंचने में उन्होंने 102 पारी खेली सचिन ने 111 पारी खेलकर अपने 5000 रन पूरे किए थे।

im65lab8ut4lgs93mle2uqssmywmfqfl

बतौर ओपनर सबसे तेज पांच हजार रन बनाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला सबसे आगे हैं। अमला ने 100 पारी खेलकर 5000 रन पूरे किए थे।

300वां छक्का Rohit Sharma का

भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे Rohit Sharma ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी में चार छक्के जमाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 छक्का लगाने का एक और कारनामा किया। रोहित के नाम वनडे में 183, टी-20 में 89 और टेस्ट में 29 छक्के लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।