IND Vs SL :टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद एक बार फिर नज़र आएगी रो-को की जोड़ी
Girl in a jacket

टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद एक बार फिर नज़र आएगी रो-को की जोड़ी

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच अभी बाकी है। हालांकि पहले दो मैच जीतकर भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में सीरीज पहले ही अपने नाम कर ​ली है। इस बीच वनडे सीरीज की तैयारी भी शुरू हो गई है। एक दिवसीय सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है। खास बात ये है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी एक बार फिर से मैदान पर नजर आएगी। टी20 इंटरनेशनल से ये दोनों खिलाड़ी रिटायरमेंट का ऐलान चुके हैं।

HIGHLIGHTS

  • भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच अभी बाकी है
  • हालांकि पहले दो मैच जीतकर भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में सीरीज पहले ही अपने नाम कर ​ली है
  • स बीच वनडे सीरीज की तैयारी भी शुरू हो गई है

370710

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा। इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली सहित कई बड़े खिलाड़ी कोलंबो पहुंच गए हैं। सीरीज की खास बात ये है कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद कोहली और रोहित पहली बार वनडे मुकाबले के लिए मैदान में उतरेंगे। रोहित और कोहली रविवार रात श्रीलंका के आईपीसी रत्नदीपा होटल पहुंचे। वनडे टीम सोमवार को यानी आज नेट सेशन में भाग लेगी। जो खिलाड़ी वनडे और टी20 सीरीज यानी दोनों के लिए चुने गए हैं, वे आखिरी मुकाबला खेलकर 30 जुलाई को पल्लेकेले में एक साथ जुड़ जाएंगे।

369679



चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से अहम है भारत के लिए ये सीरीज

वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त को कोलंबो में होगी। इसके बाद तीनों मैच आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। दूसरा वनडे 4 अगस्त को और सीरीज का आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। ये सीरीज अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी ज्यादा अहम होने वाली है। इन तीन मैचों के बाद तीन और वनडे मैच भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खेलेगी।

rohit kohli 2

भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।