ऋषभ पंत की शतकीय पारी पर सहवाग ने की जमकर तारीफ,रैना ने भी बाँधे तारीफो के फूल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषभ पंत की शतकीय पारी पर सहवाग ने की जमकर तारीफ,रैना ने भी बाँधे तारीफो के फूल

NULL

इंडियन प्रीमियर लीग का 42 वां मैच 10मई यानि कल दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जहां प्वॉइट टेबल में एक नंबर पर हैं तो वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स बिल्कुल ही निचले पायदान पर हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ऐसे में यह मुकाबला काफी चुनौति पूर्ण साबित रह सकता है।2 175

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक कुल 10 मैच खेलकर 8 मैचो में जीत हासिल कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ बाकी 2 में हार का सामना भी करना पड़ा है। लेकिन बात कि जाए दिल्ली डेयरडेविल्स की तो इन्होंने 10 मैच खेले हैं जिसमें इन्हें 7 बार हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स ने अभी तक केवल 3 मैचो में ही जीत हासिल की है।  2 176कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉसजीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जैसा कि सोचा जा रहा था कि यह मैच एक हाई स्कोरिंग मैच होगा। और हुआ कुछ ठीक ऐसा ही कि दिल्ली की विस्फोटक बल्लेबाजी ने सभी लोगों का दिल जीत लिया।2 177

जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाजो ने ऐसा कुछ खास नहीं किया और सस्ते में ही आउट हो गए। पहले 6 ओवर के मैच में ऐसा लग रहा था कि यह मैच लो स्कोरिंग होगा क्योंकि उस समय दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरूआत बेहद खराब थी।2 179

पृथ्वी शॉ 9, जेसन रॉय 11, श्रेयस अय्यर 3, हर्शल पटेल 24 , मैक्सवेल 9 रन बनाकर आउट हुए थे।लेकिन एक खिलाड़ी था जिसने सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी गेंदबाजो की कमर तोड़कर रखी।धोनी के उत्तराधिकारी माने जाने वाले ऋषभ पंत ने आज तूफानी पारी खेलकर शानदार शतक लगाया।2 180

ऋषभ पंत ने काफी क्लासी तरीके से 63 गेंदो पर 128 रन बनाए।जिसमे 15 चौके और 7 छक्के शामिल थे।ऋषभ पंत के शतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवरो मे 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।भुवनेश्वर कुमार ने आज सबसे ज्यादा रन गँवाए।भुवनेश्वर कुमार ने अपने कोटे के 4 ओवर करवाते हुए 51 रन गँवाए।

2 181सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा कि


वास्तव में ऋषभ ने विशेष पारी खेली। अंतिम गेंद, फुल टॉस को छोड़कर अंतिम ओवर में भुवी ने कोई बुरी गेंद नहीं की, लेकिन ऋषभ पंत वास्तव में विशेष हैं और मुझे उम्मीद है कि यह आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगे


विश्वास नहीं कर सकता मैंने अभी क्या देखा!! पिछ्ले एसएल इन्होने गुजरात लायन्स के खिलाफ 97 रन बनाए थे जो मुझे आज भी याद है।ऋषभ पंत द्वारा अविश्वसनीय हिटींग अच्छा कर रहे हो लड़के इसे जारी रखो

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।