Rishabh Pant Gifted Scooty : ऋषभ पंत ने जान बचाने वाले युवकों को दिया स्कूटी का तोहफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rishabh Pant gifted Scooty : ऋषभ पंत ने जान बचाने वाले युवकों को दिया स्कूटी का तोहफा

ऋषभ पंत का सराहनीय कदम, युवकों को दी स्कूटी

ऋषभ पंत इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा है ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। 30 दिसंबर 2022 ऋषभ पंत के लिए सबसे मनहूस दिन साबित हुआ था। तेज गति में गाड़ी चला रहे ऋषभ की बीएमडब्लयू कार हाईवे पर एक डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। ऋषभ जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहे थे की तभी रजत और नीशू नाम के दो फरिश्ते ऋषभ को देखते है। उन्हें गाड़ी से निकाल तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया जाता है। भारत के सभी लोगों की दुआ से ऋषभ की जान बच जाती है।

GRQR9NawAACKXK

जैसे ही ऋषभ को होश आता है वो सबसे पहले उन दो फरिश्तों से मुलाकात करते है। ऋषभ के जिंदगी के उस कठिन समय के बारे में ऑस्ट्रेलिया के मीडिया ने रिपोर्ट बनाई है। उस रिपोर्ट में बताया गया की कैसे ठीक होने के बाद ऋषभ उन दो फरिश्तों को स्कूटी गिफ्ट करते है। दोनों की स्कूटी पर ऋषभ पंत का नाम भी लिखा हुआ है। रिपोर्ट में दिखाया गया कि आज भी पंत उन दो फरिश्तों का एहसान मानते है।

rishabh pant gave special gift to the angels who saved him from death 1732381772581 169

उस एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने गजब की वापसी की है। पहले आईपीएल में टीम की कप्तानी की फिर भारतीय टीम के लिए विश्व कप खेला। साथ ही भारत को विश्व कप जितवाने में अहम भूमिका भी निभाई। और अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की टीम का हिस्सा है। ऋषभ ने भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है और आने वाले समय में भी भारत के लिए रन बनाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।