टिम पेन को करारा जवाब देते हुए ऋषभ पंत ने कहा- ये हैं अस्थायी कप्तान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टिम पेन को करारा जवाब देते हुए ऋषभ पंत ने कहा- ये हैं अस्थायी कप्तान

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में तीसरा मैच खेला जा रहा है जिसका चौथा दिन खत्म

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में तीसरा मैच खेला जा रहा है जिसका चौथा दिन खत्म हो चुका है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन ने मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की स्लेजिंग की थी जिसका जवाब पंत ने आज टिम पेन को बल्लेबाजी करते समय दिया था।

R PANT

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत की दूसरी पारी के दौरान जब पंत बल्लेबाजी करने आए थे तो उस समय विकेटकीपिंग करते समय पेन ने उन पर कई मजाकिया अंदाज में टिप्पीणी की थी। तो वहीं जब आज पेन बल्लेबाजी करने मैदान पर आए तो पंत ने यह मौका नहीं छोड़ा और पेन पर भी उस अदांज में टिप्पीणी कर दी और उनका मुंह बंद कर दिया।

104979298 gettyimages 1075606332

टिम पेन की स्लेजिंग का मुंह तोड़ जवाब दिया ऋषभ पंत ने

Rishabh Pant AP 1546058924

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 40वें ओवर में जब मार्श आउट हुए थे तो उनके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने टिम पेन आए थे। उसके बाद पंत ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया का अस्थाई कप्तान बोल दिया था। ऋषभ पंत ने स्टंप माइक पर कहा, तुमने कभी अस्थाई कप्तान शब्द सुना है, आज हमने से नया शब्द सीखा है। इन्हें केवल बात करना आता है, ये केवल यही कर सकते हैं।

पेन ने पंत को मारा ये ताना

tim paine rishabh pant 620x400 1

 

बता दें कि पंत जब बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए थे तो तभी पेन ने पंत को वनडे टीम में ना होने का ताना मारा था।

pant 1546060655

उस समय टिम पेन ने कहा था, अब जबकि महेंद्र सिंह धोनी वनडे टीम में वापस आ रहे हैं तो तुम होबार्ट हरीकेन्स के लिए क्यों नहीं खेलते हो। वहां तुम्हारे जैसे खिलाड़ी की बहुत जरुरत है। हम आपको वाटरफ्रंट पर एक अच्छा अपार्टमेंट देंगे। क्या तुम मेरे बच्चों का ध्यान रख सकते हो? मैं अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने जाउंगा तो तुम मेरे बच्चों का ध्यान रखना।

https://www.instagram.com/p/Br7CaFMgwrL/?utm_source=ig_embed

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के 62वें ओवर में भारतीय गेंदबाज रविंद्र जडेजा के ओवर में पंत ने ही पेन का कैच पकड़ का आउट किया था। टिम पेन महज 26 रन बनाकर आउट हो गए। अब तो पंत और पेन के बीच ये स्लेजिंग पूरी ही टेस्ट सीरीज में नजर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।