इस टूर्नामेंट से बाहर होने पर छलका Rinku Singh का दर्द, बताया क्यों नहीं हुए सेलेक्ट
Girl in a jacket

इस टूर्नामेंट से बाहर होने पर छलका Rinku Singh का दर्द, बताया क्यों नहीं हुए सेलेक्ट

Rinku Singh : टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों रेस्ट पर हैं. श्रीलंका दौरे के बाद अब भारतीय टीम सितंबर में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में टक्कर देगी. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स घरेलू टूर्नामेंट में एक्शन में देखने को मिलेंगे. जिसके लिए टीमों का ऐलान हो चुका है. लेकिन स्टार बैटर रिंकू को किसी टीम में जगह नहीं मिली है. टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों रेस्ट पर हैं. श्रीलंका दौरे के बाद अब भारतीय टीम सितंबर में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में टक्कर देगी. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स घरेलू टूर्नामेंट में एक्शन में देखने को मिलेंगे. जिसमें सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. लेकिन रिंकू सिंह को इस टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया, जिसके लेकर युवा बल्लेबाज का दर्द छलका. उन्होंने खुद बताया कि आखिर क्यों उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है.

HIGHLIGHTS

  • श्रीलंका दौरे के बाद अब भारतीय टीम सितंबर में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में टक्कर देगी
  • लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स घरेलू टूर्नामेंट में एक्शन में देखने को मिलेंगे
  • जिसके लिए टीमों का ऐलान हो चुका है

385450

श्रीलंका दौरे पर दिखाया शानदार प्रदर्शन

रिंकू सिंह के लिए साल 2023 शानदार रहा. उन्होंने पहले आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सुर्खियां बटोरी. इसके बाद जल्दी ही टीम इंडिया में डेब्यू भी किया. रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के लिए भी कई मौकों पर शानदार बल्लेबाजी की. लेकिन 2024 की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई. आईपीएल में भी रिंकू सिंह कुछ खास नहीं कर पाए, जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें टॉप-15 में मौका नहीं मिला. इसके बाद जिम्बॉब्वे दौरे पर औसतन प्रदर्शन के बाद रिंकू सिंह श्रीलंका दौरे पर फ्लॉप हो गए. अब 5 सितंबर से होने वाली दलीप ट्रॉफी में रिंकू को जगह नहीं मिली है.

384478 1

रिंकू सिंह ने बोली यह बात

दलीप ट्रॉफी को लेकर रिंकू ने स्पोर्ट्स टु़डे से कहा, ‘मैंने (घरेलू सत्र में) उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. मैंने रणजी ट्रॉफी में उतने मैच नहीं खेले, 2-3 मैच ही खेले. मेरा चयन इसलिए नहीं हुआ क्योंकि मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.’ 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सत्र में, रिंकू ने उत्तर प्रदेश के लिए तीन मैच खेले, जिसमें उन्होंने 42.66 की औसत से 128 रन बनाए, जिसमें सिर्फ़ एक अर्धशतक शामिल था.

384834

मुझे जो मौके मिल रहे, मैं खुश हूं- रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने आगे कहा, ‘मुझे जो भी मौके मिल रहे हैं, मैं उनसे खुश हूं. जब मुझे वनडे या टेस्ट के लिए चुना जाएगा, तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी. मुझे अभी जो भी खेलने को मिल रहा है, मैं खेल रहा हूं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।