भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने 8 जून को सगाई कर ली। यह सगाई लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल ‘द सेंट्रम’ में आयोजित की गई, जहां कई बड़ी हस्तियां, खिलाड़ी और नेता शामिल हुए। सगाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Cricketer Rinku Singh & SP MP Priya Saroj exchange rings today in a private ceremony
#News #RinkuSingh #PriyaSaroj #Engagement #Samajwadi #SP #India @samajwadiparty @PriyaSarojMP pic.twitter.com/MaIGYH3NEX
— Anshu Singh (@Anshujourno92) June 8, 2025
रिंकू और प्रिया की सगाई में अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के 25 सांसद पहुंचे।
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज दोनों उत्तर प्रदेश से हैं। रिंकू जहां एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं, वहीं प्रिया सरोज राजनीतिक परिवार से आती हैं और इस समय मछलीशहर से सांसद हैं। दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें सगाई के दौरान रिंकू ने सफेद शेरवानी पहनी थी, जबकि प्रिया गुलाबी लहंगे में नजर आईं। स्टेज पर दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दिए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकू और प्रिया की मुलाकात करीब दो साल पहले दिल्ली में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे रिश्ता आगे बढ़ा। करीब डेढ़ साल तक एक-दूसरे को जानने के बाद अब दोनों ने सगाई कर ली है। रिंकू सिंह को 2023 में खेले गए एक आईपीएल मैच में आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के मारने के बाद खास पहचान मिली थी। उसी मैच के बाद वह एक शादी में शामिल होने दिल्ली आए थे, जहां उनकी मुलाकात प्रिया से हुई।