इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 1 गेंद पर दिए 17 रन, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 1 गेंद पर दिए 17 रन, वीडियो वायरल

क्रिकेट मैदान पर कई ऐसे नजारें देखने को मिल जाते हैं जिससे यह साबित हो जाता है कि

क्रिकेट मैदान पर कई ऐसे नजारें देखने को मिल जाते हैं जिससे यह साबित हो जाता है कि इस खेल के मैदान पर सबकुछ संभव है। ऐसा ही एक वाकया क्रिकेट मैदान पर देखने को मिला है जिसमें एक गेंदबाज ने अपनी एक वैध गेंद पर 17 रन दे दिए हैं। बता दें कि यह वाकया ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में देखने को मिला है।

f37cc 15439463417917 800

 

यह कारनामा मैच के पहले ही ओवर में हो गया

हाबॉर्ट हरिकेन्स और मेलबर्न रेनगेड्स टीमों के बीच में मैच खेला जा रहा था उसी मैच के दौरान यह वाकया देखने को मिला है। मेलबर्न रेनगेड्स की टीम के गेंदबाज रिले मेरेडिथ ने अपने गेंद पर 17 रन दे दिए। हाबॉर्ट हरिकेन्स ने मेलबर्न रेनगेड्स के खिलाफ इस मैच में 183 रन बनाए और रेनगेड्स को मैच जीतने के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया।

1549562280 Riley Meredith

रिले मेरेडिथ ने मैच में पहला ओवर डाला और पहली दो गेंदें तो डॉट डाली फिर उसके बाद तीसरी रन पर बल्लेबाज ने एक रन ले लिया। लेकिन बाद में जो हुआ उसे गेंदबाज अपने पूरे क्रिकेट कैरियर में नहीं भूल पाएगा।

इस गेंद पर ऐसे मिले 17 रन

गेंदबाज ने चौथी गेंद नो बॉल डाली जिसका एक क्स्ट्रा का रन मिला उसके बाद फिर वाइड गेंद डाली जो विकेटकीपर के साइड पर लगकर चौक्के कर चली गई। ऐसे भी टीम को पांच रन एक्स्ट्रा में मिल गए। इतना ही नहीं गेंदबाज ने अगली दो गेंदे डाली वो भी नो बॉल थी और क्रीज पर एरोन फिंच खड़े थे।

Riley Meredith BBL Twitter 1549598159

उसके बाद रिले मेरेडिथ ने आखिरकार अगली बॉल वैध ही डाली और फिंच ने शॉट लगाकर सिंगल ले लिया। तो इस गेंद पर इस तरह से 17 रन चले गए जो इस प्रकार थे- नो बॉल+5 रन वाइड के+4 रन नो बॉल+ 4 रन नो बॉल+ 1 रन= 17 रन चले गए।

टीम यह मैच जीत गई

इस ओवर में 23 रन देने के बाद मेरेडिथ ने आगे ओवरों में अच्छी गेंद डाली जिसकी वजह से उन्होंने 1 विकेट ले लिया। मेरेडिथ ने मैच में 3 ओवर डाले और उसमें 43 रन देकर 1 विकेट लिया। रेनेगेड्स की टीम 167 रनों पर ऑलआउट हो गई और 16 रनों से यह मैच हार गए।

bigbasht20 1549604531

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।