ऋषभ पंत को लेकर मयंती लैंगर ने किया ऐसा मजेदार ट्वीट! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषभ पंत को लेकर मयंती लैंगर ने किया ऐसा मजेदार ट्वीट!

मयंती लेंगर देश की फेमस क्रिकेट एंकर्स में से एक हैं। मयंती लेंगर आईपीएल में भी एंकरिंग करती

मयंती लेंगर देश की फेमस क्रिकेट एंकर्स में से एक हैं। मयंती लेंगर आईपीएल में भी एंकरिंग करती हैं। वह आईपीएल में प्री-मैच, पोस्ट-मैच और स्टार इंडिया के नेटवर्क पर एक शो को भी होस्ट करती हैं। मयंती को क्रिकेट के बारे में बहुत अच्छी नॉलेज है। मंयती लेंगर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं।

2 38

मंयती के सोशल मीडिया पर बहुत फोल्लोवेर्से भी हैं। मंयती हमेशा ही मैच की हर अपडेट को दर्शकों के सामने ले आती हैं। मंयती लेंगर ने आईपीएल के दौरान एक ट्वीट किया था। उस ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा था।

3 19

यह ट्वीट उन्होंने आईपीएल के मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के बाद किया था। इस मैच के बाद खिलाड़ी ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा छाए हुए थे।

4 19

सोशल मीडिया पर हर कोई दिल्ली डेयरडेविल्स के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत की सराहना कर रहे थे। ऋषभ पंत की सराहना करने के लिए हर कोई ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया कर रहा था।

6 13

ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए ट्वीटर पर एक यूजर ने ह्यïूमर में कहा कि वह विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बच्चे की तरह हैं। यूजर के कहने का मतलब यह था कि ऋषभ पंत के पास विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसा ही कौशल है।

5 15

यह है ट्वीट

उसके बाद मयंती लेंगर ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया था। मयंती ने काफी मजेदार रिक्शन के साथ इस ट्वीट का जवाब दिया था। चलिए नजर डालते हैं मयंती लेंगर के इस ट्वीट पर।

7 15

हम ऋषभ पंत की बात कर रहे हैं जिन्होंने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्र्शन किया था और आईपीएल लीग में अपना सबसे सर्वाधिक स्कोर बनाया था।

7 16

इस मैच में ऋषभ पंत ने 128 रन की शानदार पारी खेली थी। ऋषभ पंत की इस पारी में 15 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इस मैच में ऋषभ पंत के शानदार प्रदर्र्शन के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई थी।

8 11

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।