‘अंडरडॉग समझने वालों को जवाब देने के लिए तैयार’, WTC फाइनल से पहले टेम्बा बावुमा का बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘अंडरडॉग समझने वालों को जवाब देने के लिए तैयार’, WTC फाइनल से पहले टेम्बा बावुमा का बयान

WTC फाइनल: टेम्बा बावुमा ने बताया कैसे देंगे ऑस्ट्रेलिया को टक्कर

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन के दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बना ली है। फरवरी 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 0-2 की हार के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि प्रोटियाज टीम फाइनल तक पहुंचेगी। लेकिन टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम ने सबको गलत साबित करते हुए 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका मुकाबला मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला बड़ा और चुनौतीपूर्ण

टेम्बा बावुमा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में WTC फाइनल को लेकर अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन यह आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करता है। यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें नंबर 1 और नंबर 2 टीमें आमने-सामने हैं।”

DRWd4CXUWM

ऑस्ट्रेलिया की ताकत पर बात करते हुए बावुमा ने कहा कि उनका गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत और अनुभव से भरा हुआ है। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम को युवा और अनुभव का संतुलन बनाए रखना होगा। बावुमा ने अपनी टीम की मजबूती पर भरोसा जताते हुए कहा, “हमारी टीम में कई मैच विनर्स हैं। हमारी गेंदबाजी भले ही बार-बार बदली हो, लेकिन हमें अपने खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है।”

रोमांचक व्यक्तिगत मुकाबलों की उम्मीद

बावुमा ने फाइनल में कुछ दिलचस्प व्यक्तिगत मुकाबलों की भी उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, “रबाडा बनाम स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस बनाम एडेन मार्करम जैसे मुकाबले इस खेल को और रोमांचक बनाएंगे।”

314374.4

अंडरडॉग समझने वालों को जवाब देंगे

दक्षिण अफ्रीका को अंडरडॉग कहे जाने पर बावुमा ने खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा, “शायद लोग हमें अंडरडॉग मानते हैं, लेकिन हमारी टीम ने सात लगातार टेस्ट जीतकर यह साबित किया है कि हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं।”

ऑस्ट्रेलिया को मजबूत दावेदार मानते हुए बावुमा ने यह भी जोड़ा कि उनकी टीम फाइनल में अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

अब देखना होगा कि दक्षिण अफ्रीका की युवा टीम और अनुभवी ऑस्ट्रेलिया के बीच यह महामुकाबला किस ओर करवट लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।