रोमांचक मैच में आरसीबी की जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोमांचक मैच में आरसीबी की जीत

नई दिल्ली : कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक के बाद हर्षल पटेल की अगुआई में गेंदबाजों के अनुशासित

नई दिल्ली : कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक के बाद हर्षल पटेल की अगुआई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत रायल चैलेंजर्स बेंगलुर ने महज औपचारिकता के इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच में आज यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से हराकर जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया। प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी दोनों टीमों की इस जंग में आरसीबी के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम हर्षल (43 रन पर तीन विकेट), पवन नेगी (10 रन रन तीन विकेट) और ट्रेविस हेड (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 151 रन पर सिमट गई। शेन वाटसन ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया। आवेश खान ने भी एक विकेट हासिल किया।

viraat

दिल्ली की ओर से रिषभ पंत ने सर्वाधिक 45 जबकि श्रेयस अय्यर ने 32 रन बनाए। करुण नायर ने 26 रन का योगदान दिया। इससे पहले आरसीबी की टीम कोहली (58) के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (48) के साथ उनकी 66 रन की साझेदारी की बदौलत छह विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। कोहली ने 45 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और तीन चौके मारे। इन दोनों के अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज 20 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया। दिल्ली की ओर तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चार ओवर में 21 देकर दो विकेट चटकाए जबकि कप्तान जहीर खान और शाहबाज नदीम ने एक-एक विकेट हासिल किया। आरसीबी की सात मैचों के बाद यह पहली जीत है और टीम 14 मैचों में सात अंक के साथ अंतिम स्थान पर रही। दिल्ली की टीम 14 मैचों में 12 अंक के साथ छठे स्थान पर रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने दूसरी ही गेंद पर संजू सैमसन (00) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने टी20 में पदार्पण कर रहे आवेश खान की गेंद को पुल करने की कोशिश में मिड आन पर कोहली को कैच थमाया।

सलामी बल्लेबाज करुण नायर (26) ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पर चौका जबकि श्रेयस अय्यर (32) ने छक्का मारा। नायर ने हर्षल पटेल का स्वागत तीन चौकों के साथ किया लेकिन शेन वाटसन की गेंद को मिड विकेट पर केदार जाधव के हाथों में खेल गए। दिल्ली ने पावर प्ले में दो विकेट पर 42 रन बनाए। रिषभ पंत ने ट्रेविस हेड पर छक्का मारा जबकि अय्यर ने हेड और चहल पर चौके मारे। अय्यर इसके बाद हर्षल पटेल की गेंद पर एक्सट्रा कवर पर वाटसन को कैच दे बैठे। इस तेज गेंदबाज ने अगली गेंद पर मार्लन सैमुअल्स (00) को भी बोल्ड करके दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 87 रन किया।

rishabh

दिल्ली ने रनों का सैकड़ा 14वें ओवर में पूरा किया। पंत ने हर्षल के इस ओवर मे दो चौके मारे लेकिन वाटसन के अगले ओवर में सिर्फ तीन रन बने। दिल्ली को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 58 रन की दरकार थी। हेड ने कोरी एंडरसन (03) को विकेटकीपर विष्णु विनोद के हाथों कैच कराके मेजबान टीम की मुश्किलें बढ़ाई। पैट कमिंस (07) ने इसी ओवर में छक्का जड़ा लेकिन अंतिम गेंद पर लांग आफ पर कोहली को कैच दे बैटे। पंत ने अगले ओवर मे हर्षल पर छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में बोल्ड हो गए जिससे दिल्ली की जीत की रही सही उम्मीद भी टूट गई। अमित मिश्रा (07) और मोहम्मद शमी (नौ गेंद में 21 रन) ने अंतिम ओवरों में कुछ अच्छे शाट खेले। टीम को अंतिम ओवर में 13 रन की दरकार थी। नेगी ने दूसरी गेंद पर शमी को स्टंप कराया और फिर अंतिम शाहबाज नदीम को आउट करके पारी का अंत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।