RCB फैन ने कॉमेंटेटर साइमन डौल को दी जान से मारने की धमकी, जानें पूरा माजरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RCB फैन ने कॉमेंटेटर साइमन डौल को दी जान से मारने की धमकी, जानें पूरा माजरा

क्रिकेट एक रोमांचकारी खेल है और भारत में इसकी दीवानगी लग ही दिखार्ई देती है। लेकिन कभी ऐसे

क्रिकेट एक रोमांचकारी खेल है और भारत में इसकी दीवानगी लग ही दिखार्ई देती है। लेकिन कभी ऐसे भी वाकया हो जाते हैं जब यह दीवानगी अलग ही हदें पार कर लेती है। क्रिकेट को भारत में धर्म की तरह पूजा जाता है और इस आधुनिक पीढ़ी में क्रिकेट को कई समझदार फैंस भी मिले हैं। लेकिन क्रिकेट खेल को लेकर जो भारत में जुनून पहला था आज भी वैसा ही है।

PTI3 28 2019 000207B

यह जुनून बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। अभी तो भारत में आईपीएल खेला जा रहा है जिसमें पूरा देश दीवाना हो रहा है। आईपीएल की टीम रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर को इस साल एक भी जीत नहीं मिली है। अभी तक इस टूर्नामेंट में आरसीबी ने चार मैच खेले हैं और उन चारों मैैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी के चारों मैच हारने के बाद टीम के फैन्स बहुत निराश हो चुके हैं।

1b1d6 15451553049549 800

आरसीबी के फैन ने साइमन डूल को दी धमकी

आरसीबी के फैन्स दुखी तो हैं लेकिन उन्हें कप्तान कोहली से अभी भी उम्मीदें बनी हुई हैं। पिछला मैच आरसीबी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था और उस मैच में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ गया था जिसके बाद उसके फैंस का धैर्य जवाब दे चुका है। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डोल को आरसीबी के एक फैन ने चेतावनी दी है क्योंकि उन्होंने आरसीबी के खिलाफ टिप्पणी कर दी थी।

simon doull1

लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि डूल ने आरसीबी को ऐसा क्या बोल दिया था जिसके बाद फैन ने इस तरह से पूर्व क्रिकेटर को मारने की धमकी दे डाली। फैन ने डूल को धमकी देते हुए कहा है कि आईपीएल की सबसे ज्यादा फॉलो की जानी वाली टीम के बारे में बात ना करे। साथ ही फैन ने यह भी कहा कि अगर डूल ने ऐसा किया तो वह जान से मारे जाएंगे, यह पक्का है।

simon doull

साइमन डोल ही घटना के बाद परेशान हो गए थे और उन्होंने अपने ट्वीटर पर इसके स्क्रीनशॉट डालें हैं। डूल ने कहा है कि उनको यह भी नहीं पता कि उन्होंने आरसीबी के बारे में क्या कहा है। उन्होंने इस दौरान फैन को दिमाग ठंडा रखने के लिए कहते हुए कहा कि यह सिर्फ क्रिकेट है दोस्त। आराम से लो।

Screenshot 6 3

Screenshot 7 3

पाकिस्तान के अहमद शहजाद ने कैच ड्राप की और फिर DRS ले लिया, फैंस ने किया ट्रोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।