अब एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे यह विस्फोटक Cricketer - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे यह विस्फोटक Cricketer

भारतीय टीम के आने वाले मैचों के लिए एशिया कप के स्कवॉड में कई बड़े बदलाव किए गए

भारतीय टीम के आने वाले मैचों के लिए एशिया कप के स्कवॉड में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। बता दें कि ऑलराउंडर Cricketer हार्दिक पांड्या चोट लगने की वजह से पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं।

1535689793 team india 6 4

Cricketer पांड्या की जगह अब टीम में खेलेंगे दीपक चाहर

Hardik Pandya

Cricketer हार्दिक की जगह तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दुबई भेजा गया है। लेकिन अब भारतीय टीम में दो और खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। बता दें कि लेग स्पिनर अक्षर पटेल के अंगूठे में चोट के कारण उनकी जगह रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है।

बीसीसीआई ने सारे बदलावों की दी है जानकारी

2018 7image 14 28 063559070shardulthakur ll

युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की बात करें तो उनकी जगह Cricketer सिद्धार्थ कौल को दुबई भेजा जाएगा। बीसीसीआई ने इन तीनों बदलावों की पुष्टि करते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। बीसीसीआई ने इससे पहले बताया था कि दीपक चाहर गुरुवार को दुबई पहुंच गए हैं।

मैच के बीच में चोटिल हुए थे Cricketer हार्दिक पांड्या

hardik pandya 1

 

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में Cricketer हार्दिक पांड्या को चोट लगने के बाद मैदान के बाहर स्ट्रैचर पर ले जाया गया और तभी से यह आशंका जताई जा रही थी कि वह इस टूर्नामेंट में आगे नहीं खेलेंगे।

Screenshot 2 36

हार्दिक पांड्या जब पाकिस्तानी की पारी के 18वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए वह अचानक गिर गए जिसके बाद उन्हें मैदान के बाहर स्ट्रेचर पर ले जाया गया।

सुपर फोर का आगाज करेगी भारतीय टीम

india vs bangladesh

सुपर फोर राउंड का आगाज भारत 21 सितंबर को करेगा जहां उसकी भिडंत बांग्लादेश से होगी। इसके बाद 23 सितंबर को भारत एक बार फिर अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ ही भिड़ेगा जिसे लीग मैच में भारत ने करारी शिकस्त दी थी।

58eefadf33160859a8213527e42eb16e

सुपर फोर राउंड में जो दो भी टीमें सबसे ऊपर रहेंगी उनके बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।