अंपायर से ऐसी डिमांड करते ही Ravindra Jadeja ने अगली ही गेंद पर लिया विकेट, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंपायर से ऐसी डिमांड करते ही Ravindra Jadeja ने अगली ही गेंद पर लिया विकेट, वीडियो वायरल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 62 रन पर 1 विकेट ही गिरा था तो तभी भारतीय टीम के ऑलरांउडर खिलाड़ी Ravindra Jadeja ने अंपायर के पास जागर गेंद बदलने के लिए डिमांड की।

alastair cook and haseeb ha 1478956595

अंपायर से की Ravindra Jadeja ने यह अजीब डिमांड

Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja ने गेंद बदलने की डिमांड इसलिए की क्योंकि कई जगह से गेंद अपनी मूल स्थिति में नहीं थी। जडेजा ने अंपायर के पास जाकर गेंद की मूल स्थिति नापने वाले उपकरण से दिखाने की कोशिश की गेंद की मूल स्थिति खराब हो चुकी है।

Screenshot 2 16

उसके बाद अंपायर ने नई गेंद मंगवान के लिए इशारा किया। खात बात तो यह है कि जब 27 ओवर और तीन गेंदों के बाद गेंद बदली गई तो जडेजा ने नई गेंद डालते हुए मोईन अली को बोल्ड कर दिया।

गेंद बदलते ही Ravindra Jadeja ने किया मोइन अली को बोल्ड

2018 9image 14 22 123265070ravi ll

मोईन अली ने 51 गेंदों में 20 रन बनाए और वह पवेलियन लौट गए। बता दें कि इस बात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि Ravindra Jadeja ने गेंद बदलते ही मोइन अली को क्लीन बोल्ड कर दिया। स्लिप में खड़े भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी खुशी से झूमने लगे।

https://twitter.com/DRVcricket/status/1038856817449807873

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए 114 रन

Screenshot 3 11

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में रविवार को अपनी दूसरी पारी में 114 रन दो विकेट की नुकसान पर बनाए हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी में 332 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 292 रन पर ऑलआउट हो गई थी 40 रन की बढ़त हासिल की थी।

एलेस्टेयर कुक खेल रहे हैं अपने कैरियर का आखिरी टेस्ट मैच

Alastair Cook and Joe Root

अब तक मेजबान टीम के पास दूसरी पारी में कुल 154 रन की बढ़ मिल गई है वहीं अभी उनकी 8 विकेट बची हुई हैं। पांचवे टेस्ट का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक अपना आखिरी मैच खेलते हुए 125 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 46 रन और कप्तान जो रूट ने 43 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली है।

भारतीय गेंदबाजों ने किया है इस मैच में अच्छा प्रदर्शन

44c2b1ff6284272b88c6bc11986370ab

भारतीय पारी को समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को पहला झटका कीटन जेनिंग्स (10) के रूप में 27 के स्कोर पर लगा। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया।

284647 ishant sharma pti 0308 0333

इसके बाद कुक ने मोईन अली (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। अली टीम के 62 के स्कोर पर Ravindra Jadeja की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 52 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए। अली के आउट होने के बाद कुक और रूट ने इंग्लैंड को और कोई झटका नहीं लगने दिया।

gjQ3It7Yqd

दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 52 रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले, भारत ने अपने कल (शनिवार) के स्कोर छह विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 95 ओवर में 292 रन पर ऑलआउट हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।