रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा है। वह सबसे लंबे समय तक नंबर 1 ऑलराउंडर बने रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मार्च 2022 से इस स्थान को कायम रखते हुए, उन्होंने कपिल देव और जैक्स कैलिस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। उनका प्रदर्शन पिछले साल में शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने 527 रन और 48 विकेट हासिल किए।
भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। ICC की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में उन्हें फिर से दुनिया का नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर घोषित किया गया है। सबसे खास बात ये है कि जडेजा अब टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक नंबर 1 ऑलराउंडर बने रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
जडेजा पहली बार मार्च 2022 में इस पोजीशन पर पहुंचे थे और तब से आज तक उन्होंने इस स्थान को छोड़ा नहीं। यानी लगभग 1152 दिन से वो नंबर 1 बने हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कपिल देव, जैक्स कैलिस और इमरान खान जैसे दिग्गज ऑलराउंडर्स को पीछे छोड़ दिया है।
‘मैंने टेस्ट सिर्फ विराट के लिए देखा’ – प्रीति जिंटा का दिल छू लेने वाला मैसेज
पिछले एक साल में जडेजा का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा है। उन्होंने 527 रन बनाए और 48 विकेट चटकाए। बल्लेबाज़ी में उनका औसत 29 के करीब रहा और गेंदबाज़ी में उन्होंने 24 से कम के औसत से विकेट लिए। यही वजह है कि वो लगातार टॉप पर बने हुए हैं।
मार्च 2022 से अब तक खेले गए 23 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1175 रन बनाए और तीन शतक भी जमाए। गेंदबाज़ी में उन्होंने 91 विकेट लिए जिसमें छह बार उन्होंने पारी में पांच विकेट और दो बार मैच में दस विकेट झटके हैं।
ICC की मौजूदा रैंकिंग के मुताबिक जडेजा के पास 400 पॉइंट्स हैं, जो बाकी खिलाड़ियों से काफी ज़्यादा हैं। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज़ हैं जिनके पास 327 पॉइंट्स हैं। तीसरे पर साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन (294 पॉइंट्स), चौथे पर पैट कमिंस और पांचवें नंबर पर शाकिब अल हसन हैं।
जडेजा इस लिस्ट में टॉप-10 में शामिल इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके बाद अक्षर पटेल का नाम आता है जो 12वें स्थान पर हैं और उनके पास 220 रेटिंग पॉइंट्स हैं।