Ravindra Jadeja ने कहा- भारत के लिए फिर से खेलना चाहता हूँ तीनों फॉर्मेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ravindra Jadeja ने कहा- भारत के लिए फिर से खेलना चाहता हूँ तीनों फॉर्मेट

इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवे टेस्ट में भारतीय टीम में चुने गए Ravindra Jadeja को इस सीरीज

इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवे टेस्ट में भारतीय टीम में चुने गए Ravindra Jadeja को इस सीरीज के आखिरी और पांचवे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।

ashwin getty 1533196647

ओवल टेस्ट में Ravindra Jadeja ने किया शानदार प्रदर्शन

jadeja

Ravindra Jadeja ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है और 24 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही जडेजा की ख्वाहिश है कि वह फिर से वनडे और टी20 फॉर्मेट में वापसी करने की है।

तीनों फॉर्मेट में करना चाहता हूं वापसी

index 5

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद Ravindra Jadeja ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मेरे लिए सबसे बड़ी बात ये है कि मैं भारत के लिए खेल रहा हूं और अगर मैं इसी तरह अच्छा खेलता रहा तो मैं फिर से तीनों फॉर्मेट्स में वापसी करूंगा। लेकिन मेरा काम है कि जब भी मौका मिले उसे प्रदर्शन में बदलूं।”

Ravindra Jadeja 7

Ravindra Jadeja ने आगे कहा, “जब आप केवल एक ही फॉर्मेट खेल रहे होते हैं तो काफी मुश्किल होती है क्योंकि मैचों के बीच काफी खाली समय होता है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए जो अनुभव चाहिए होता है वो कम हो जाता है। इसलिए आपको अपने आप को प्रोस्ताहित करते रहना होता है, ताकि जब भी आपको मौका मिले जैसे इस मैच में मिला, तो आप मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।”

बाउंड्री ना देने का सोच रहा था

1 20

पहले दिन के खेल के बारे में बात करते हुए Ravindra Jadeja ने कहा, “जब आपको पहले दिन विकेट से मदद नहीं मिलती है तो काफी मुश्किल होती है। आप जो गेंद कराना चाहते हैं वो वैसी नहीं होती है। मैं केवल ये सोच रहा था कि शमी, इशांत और बुमराह दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं। वो बल्लेबाज को लगातार बीट कर रहे थे। मैं केवल ये सोच रहा था कि मैं बाउंड्री ना जाने दूं क्योंकि अगर एक छोर से दबाव खत्म हो जाएगा तो बल्लेबाजों के लिए आसानी हो जाएगी।”

दूसरे सेशन में हमने बल्लेबाजों को रन नहीं दिए

197972 team india bhuvi

पहले सेशन में केवल एक विकेट मिलने के बाद दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी जारी रखी और दिन के आखिरी सेशन में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया।

1025230996

Ravindra Jadeja ने कहा, “हमे दूसरे सेशन में एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन हमने ज्यादा रन नहीं दिए। हमने अच्छी वापसी की। सभी गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। सभी ने अच्छी गेंदबाजी की, खासकर कि जब मोइन अली और एलिस्टर कुक के बीच साझेदारी बन रही थी। हमारी योजना थी कि अगर उन्हें बाउंड्री नहीं मिलेंगी तो वो परेशान होंगे और गलत शॉट खेलकर आउट होंगे और यही हुआ।”

i0bu21s8 team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।