दिग्गज गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ संन्यास लेंगे अश्विन ? Ravichandran Ashwin Statement On His Retirement
Girl in a jacket

दिग्गज गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ संन्यास लेंगे अश्विन ?

Ravichandran Ashwin statement On His Retirement : भारतीय टीम के विख्यात स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने संन्यास से जुड़े सवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वो आखिर कब क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। अश्विन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर एक ख़ास खुलासा भी कर दिया है।

HIGHLIGHTS

  • रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि वो आखिर कब क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
  • उन्होंने 3309 रन बनाने के अलावा 516 विकेट झटके हैं।
  • भारतीय टेस्ट टीम के बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं अश्विन

ASHWIN 334

ASHWIN 33

ASHWIN 334 5

अश्विन के मुताबिक भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज और पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले चाहते हैं कि वो उनके सबसे ज्यादा टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़कर संन्यास लें। इसके अलावा अश्विन ने यह भी कहा कि जब उन्हें लगेगा कि खेल के प्रति उनका जुनून अब वैसा नहीं रह गया है तो फिर वो अपने संन्यास का ऐलान कर देंगे। रविचंद्रन अश्विन का करियर टीम इंडिया के लिए अभी तक बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल मिलाकर 100 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 3309 रन बनाने के अलावा 516 विकेट झटके हैं। वहीं अश्विन के नाम वनडे मैचों में 156 विकेट हैं जबकि टी20 इंटरनेशनल में वह 72 विकेट चटका चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन की अगर बात करें तो इस वक्त वो टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर पर अनिल कुंबले हैं, जिनके नाम टेस्ट करियर में 619 विकेट हैं। वो विश्व क्रिकेट इतिहास में आज तक के भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

article17167267

Anil Kumble Test Match 1 2

अनिल कुंबले चाहते हैं कि मैं उनका रिकॉर्ड तोड़ दूं – अश्विन

अश्विन के मुताबिक अनिल कुंबले चाहते हैं कि वो उनका टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ दें और तब संन्यास लें। उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं है। मैं ज्यादा दूर की नहीं सोचता और एक उस दिन के बारे में ही सोचता हूं। मैंने पिछले कुछ सालों में काफी मेहनत की है और जिस दिन लगा कि मुझे सुधार नहीं करने का मन कर रहा है तो उस दिन मैं संन्यास का ऐलान कर दूंगा। मेरा तो कोई पर्सनल टार्गेट नहीं है लेकिन अनिल कुंबले चाहते हैं कि मैं उनका रिकॉर्ड तोड़ दूं। क्योंकि जब आप अपने लिए कोई टार्गेट सेट कर देते हैं तो फिर उस खेल के प्रति आपका प्यार वैसा नहीं रह जाता है। आपको बता दें कि अश्विन को इंडिया के लिए अब केवल टेस्ट मैचों में ही ज्यादा मौका मिलता है। वनडे और टी20 में उन्हें मौके नहीं मिलते हैं। आपको बता दें कि अश्विन अब 19 सितम्बर से शुरू हो रही भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में दिखाई देंगे। आज तक बांग्लादेश भारत से कभी भी टेस्ट मैच जीत नहीं पाया है, इस बार उसकी नजर इस रिकॉर्ड को बदलने पर होंगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।