लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी हुई फेल लेकिन Ravichandran Ashwin ने बना दिया यह रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी हुई फेल लेकिन Ravichandran Ashwin ने बना दिया यह रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच में टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसमें भारत 0-2 से पीछे है। इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच में टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसमें भारत 0-2 से पीछे है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस बार भी भारतीय टीम की बल्लेबाजी की वजह से हार का सामना करना पड़ा।

Indian team

दूसरे टेस्ट में जहां भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए तो वहीं ऑलराउंडर Ravichandran Ashwin ने गेंदबाजों का डटकर सामना किया। रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम की दोनों ही पारियों में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

Virat Kohli

लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर जहां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टिकने में नाकाम रहे लेकिन रविचंद्रन अश्विन दोनों ही पारियों में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

 Ravichandran Ashwin

भारत की तरफ से अकेले ऐसे बल्लेबाज थे रविचंद्रन अश्विन जो दोनों पारियों में संघर्ष करते हुए नजर आए। लॉर्ड्स की दोनों पारियों में भारतीय टीम की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने टॉप स्कोर बनाने के रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

दोनों पारियों में अकेले संघर्ष किया Ravichandran Ashwin ने

 Ravichandran Ashwin

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भारतीय टीम की ओपनिंग दोनों ही पारियों में फेल रही। बता दें कि कप्तान विराट कोहली ने जहां बर्मिंघम में शतक जड़ा था वो भी इस मैच में रन बनाने में नाकाम रहे। विराट कोहली ने इस मैच की पहली पारी में 23 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में महज 17 रन ही बनाए।

 Ravichandran Ashwin

 Ravichandran Ashwin भारत की पारी में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने पहली पारी में 29 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 33 रन बनाए। दोनों ही पारियों में भारत की तरफ से अश्विन ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

खास रिकॉर्ड बनाया Ravichandran Ashwin ने लॉर्ड्स टेस्ट में

 Ravichandran Ashwin

भारत की तरफ से Ravichandran Ashwin आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। यह तो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया था।

 Indian team

अश्विन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में छठे ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने ऐसा किया है। इससे पहले टुप स्कॉट, ली जर्मन, पीटर सिडल ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारी में टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।